कच्चे तेल की कीमत कम होने पर जनता को राहत देने की तैयारी को भी महत्व
-पेट्रो पदार्थ सस्ता होने के आसार, दिल्ली में हिंदू संगठनों के मार्च पर भी फोकस
पाकिस्तान अधिकांश समाचारपत्रों ने बुधवार के संस्करण में तेज बारिश और बाढ़ से हुई तबाही को तरजीह दी है। इन अखबारों के मुताबिक कराची शहर 72 घंटे से भी अधिक समय से पानी में डूबा हुआ है। 36 घंटों से बिजली गुल है। देशभर में बारिश से 108 लोगों की मौत हो चुकी है। सैकड़ों लोग लापता हैं। बहुत सारे मकान गिर गए हैं। खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में भी तबाही हुई है। बाढ़ में फंसे नागरिकों को निकालने के लिए सेना को तलब किया गया है। सेना अध्यक्ष जनरल कमर बाजवा ने सऊदी अरब से वापसी पर सीधे कराची का हवाई सर्वेक्षण कर हालात की समीक्षा की है।
अखबारों ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के गिरने से सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम घटाने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल पेट्रोल और डीजल के दाम घटाने का ऐलान कर सकते हैं। अखबारों ने पंजाब प्रांत में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों पर भी रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिकबैलट पेपर छप चुके हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान को भी अहमियत दी गई है। उन्होंने कहा है कि चीफ इलेक्शन कमिश्नर बताएं कि कितनी बार मरियम और हमजा शहबाज के पास गए हैं। इमरान खान का कहना है कि शहबाज शरीफ पेट्रोल के दाम 150 रुपये लीटर पर वापस लाएं, तब जनता को राहत मिलेगी। पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का बयान भी सुर्खी बना है। कुरैशी ने कहा है कि पंजाब उपचुनाव में अगर धांधली हुई तो हालात श्रीलंका जैसे हो जाएंगे। अखबारों ने आईएमएफ और पाकिस्तान के बीच कर्ज की बहाली को लेकर खबरें भी दी हैं। खबरों के मुताबिक जल्द ही आईएमएफ कर्ज बहाल करेगा। श्रीलंका श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव 20 जुलाई को कराए जाने की खबरें साया हैं। चीन के विदेश मंत्री का बयान भी छपा है। इसमें कहा गया है कि एशियाई देश अंतरराष्ट्रीय ताकतों के हाथों शतरंज के मोहरे न बनें। यह सभी खबरें रोजनामा नवा ए वक्त, रोजनामा दुनिया, रोजनामा खबरें, रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा जंग, रोजनामा एक्सप्रेस के पहले पन्ने पर छपी हैं।
रोजनामा खबरें ने दिल्ली की खबर को तरजीह दी है। इसमें दावा किया गया है कि दिल्ली में सांप्रदायिक हिंदू संगठनों के सदस्यों ने सड़कों पर मार्च निकाला और मुसलमानों को धमकियां दीं। इनके हाथ पर भगवा झंडे थे और जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे। मार्च के दौरान इस बात पर जोर दिया गया कि जरूरत पड़ने पर हथियार भी उठा सकते हैं। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर हजरत मोहम्मद के बारे में गुस्ताखी वाला बयान दिए जाने के बाद देश के विभिन्न राज्यों में धरना-प्रदर्शन का सिलसिला देखने को मिला है। हिंदू संगठनों का यह मार्च मंडी हाउस से जंतर मंतर तक निकाला गया। इसमें नूपुर शर्मा का समर्थन किया गया।
रोजनामा नवा ए वक्त ने जम्मू-कश्मीर से खबर दी है। इसमें कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में सेना और अर्ध सैनिक बलों ने ईद पर दो कश्मीरी युवकों को मार गिराया है। क्षेत्र में इंटरनेट सर्विस बंद है। इस अखबार ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ लीडर प्रोफेसर अब्दुल गनी बट का बयान भी छापा है। बट ने कहा है कि कश्मीर समस्या के हल के बगैर दक्षिण एशिया में शांति नहीं हो सकती है। रोजनामा दुनिया ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का बयान छापा है। राहुल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चीन से डरने का आरोप लगाया है।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल