वैदिक गणित भारत की प्राचीन विद्या है ।आज भी गणित के कठिन से कठिन समस्याओं को वैदिक गणित के माध्यम से सुलझा सकते है।उक्त बातें विद्या भारती बिहार क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव नकुल कुमार शर्मा ने स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर आयोजित उत्तर बिहार प्रांत स्तरीय वैदिक गणित प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ करते हुए कहीं।
उल्लेखनीय हो कि विद्या भारती की उत्तर बिहार प्रांत इकाई लोक शिक्षा समिति, बिहार के तत्वावधान में संचालित विद्या भारती विद्यालयों में वैदिक गणित पढ़ाने वाले कुछ चुनिंदा आचार्य बन्धु – भगिनी का पांच दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग मुजफ्फरपुर जिले के विष्णुपुर बाघ नगरी स्थित शिवालय सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में शुभारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण वर्ग में विभिन्न विद्यालयों के 55 आचार्य बंधु – भगिनी भाग ले रहे है।
वैदिक गणित प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए लोक शिक्षा समिति, बिहार के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन ने कहां कि उत्तर बिहार के विद्या भारती विद्यालयों में वैदिक गणित के प्रयोग और क्रियान्वयन हेतु इस कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें यह तय किया गया कि किस प्रकार से वैदिक गणित के सूत्रों के माध्यम से विद्यालय के भैया बहनों को पल भर में ही गणना करना सिखाया जाए जिससे कि उनके मानसिक गणना की शक्ति तीव्र हो तथा वह बड़े से बड़े जोड़,घटाना, गुणा, भाग एवं गणितीय हल आसानी से कर सकें। जो उनके लिए भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सहयोगी सिद्ध हो सके।
उद्घाटन समारोह में लोक शिक्षा समिति बिहार के सदस्य प्रोफेसर सत्यनारायण गुप्त, प्रांत पर्यावरण प्रमुख विरेन्द्र कुमार, लोक शिक्षा समिति के निरीक्षक ललित कुमार राय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आशा खबर / शिखा यादव