भगवान जगन्नाथ महोत्सव समिति प्रयागराज की एक बैठक भगवान जगन्नाथ की विश्राम यात्रा , रथ यात्रा के तैयारियों के संदर्भ में एक बैठक चीनी धर्मशाला में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष गोवर्धन दास गुप्ता ने कहा कि पिछले 2 वर्षों में कोरोना काल के कारण समिति के द्वारा सांकेतिक रूप से परंपरा को जीवंत रखने के लिए प्रतीकात्मक यात्रा निकाली गई थी लेकिन इस बार भगवान जगन्नाथ जी की बड़ी दिव्यता भव्यता के साथ ऐतिहासिक रथ यात्रा निकालने का निर्णय किया गया है उन्होंने बताया कि रथयात्रा के पूर्व परंपरागत तरीके से भगवान जगन्नाथ की विश्राम यात्रा 14 जून को और रथ यात्रा 1 जुलाई को और महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम 3 जुलाई को आयोजित किया जाएगा इस अवसर पर उन्होंने रथ यात्रा से संबंधित सभी कार्यक्रमों के आयोजन हेतु प्रभारी नियुक्त किए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को समिति से जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया बैठक का संचालन यात्रा संयोजक बसंत लाल आजाद ने किया बैठक में प्रमुख रूप से रथ यात्रा सहसंयोजक राजेश केसरवानी, जय राम गुप्ता, दाऊ दयाल गुप्ता, कृष्ण भगवान केसरवानी पार्षद ओपी द्विवेदी, गीता गुप्ता, उज्जवल केसरवानी, शत्रुघन कुमार ,विष्णु कुमार, त्रिलोकी केसरवानी गगन गुप्ता मोहित कुमार, उदय साहू, राजेश केसरवानी, गुड्डो बहल, हैप्पी कसेरा, उमा सिंह बघेल रामलाल ,अभिलाष केसरवानी, एवं समिति के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे