दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में बारिश से मुजफ्फरनगर, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद के अधितम तापमान में गिरावट आयी है लेकिन अन्य अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 36 डिग्री से अधिक रहा।
इसके साथ ही आर्द्रता ज्यादा होने के कारण उमस भी काफी रही। इससे लोगों की परेशानियां बढ़ी रहीं। प्रदेश में अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा 40.4 डिग्री सेल्सियस कानपुर एयरफोर्स का रहा। मौसम विभाग के अनुसार, यदि यही स्थिति बनी रही तो पूरे यूपी में अच्छी बारिश के लिए अभी एक सप्ताह तक इंतजार करना पड़ेगा।
भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि यदि वर्तमान स्थिति बनी रही तो एक सप्ताह के भीतर पूरे यूपी में अच्छी बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि हवाओं का रूख बीच-बीच में बदल जाने से कई बार मौसम में बदलाव आ जाता है। उन्होंने बताया कि अभी भी बारिश कई जगहों पर छिटपुट होती रहेगी।
उधर, बुधवार को मौसम विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार सर्वाधिक तापमान सबसे ज्यादा कानपुर का रहा। वहीं, प्रयागराज का 39 डिग्री सेल्सियस, वाराणसी का 37.8 डिग्री सेल्सियस, बांदा का 40.2 डिग्री सेल्सियस, हमीरपुर का 39.2 डिग्री, झांसी का 37.5 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान सबसे कम मेरठ का 22.2 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि मुजफ्फरनगर का 24.7 डिग्री सेल्सियस, मुरादाबाद का 27.7 डिग्री सेल्सियस, लखनऊ का 30.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
आशा खबर / शिखा यादव