घटना को देखकर चालक ट्रक छोड़कर भागा, तलाश शुरू
कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की सुबह एक बेकाबू ट्रक ने महिलाओं को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान चाची-भतीजी के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश में जुट गई।
सदर कोतवाली क्षेत्र के कुछेछा गांव निवासी सुशीला (55) चाची राधा (58) के साथ सुबह अपने मकान की तरफ पैदल जा रही थी। यह दोनों हाइवे के रास्ते से होते हुए जा रही थी। इस दौरान कानपुर से सुमेरपुर की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों महिलाओं को कुचल दिया। हादसे में सुशीला की जहां मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं चाची राधा की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।
कुछेछा चौकी, पुलिस इंचार्ज गौरव चौबे ने बताया कि हादसे के बाद चालक फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें को लगाई गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
उल्लेखनीय है कि, हमीरपुर से लेकर मौदहा कोतवाली तक कानपुर-सागर नेशनल पर आये दिन हादसे होते रहते हैं। अभी कुछ दिन पहले मकरांव गांव के पास सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हुई थी। इसकी वजह से लोग अब हाइवे-34 को खूनी हाइवे कहने लगे हैं।
आशा खबर / शिखा यादव