Search
Close this search box.

जेल से उगाहीः सुकेश चंद्रशेखर को तिहाड़ से शिफ्ट करने पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई संभव

Share:

Supreme Court to hear plea of conman Sukesh Chandrashekhar seeking transfer  to jail outside Delhi - दिल्ली से बाहर किसी जेल में शिफ्ट होगा 'महाठग' सुकेश  चंद्रशेखर? सुप्रीम कोर्ट सोमवार ...

सुप्रीम कोर्ट आज (बुधवार) अवैध उगाही के आरोपित सुकेश चंद्रशेखर को दिल्ली की तिहाड़ जेल से दूसरे जेल में शिफ्ट करने की मांग पर सुनवाई कर सकता है। । जस्टिस यूयू ललित की अध्यक्षता वाली बेंच सुनवाई करेगी। 30 जून को सुनवाई के दौरान एएसजी एसवी राजू ने कहा था कि सुकेश जेल से ही वसूली करता है। जेल से उसने तीन सौ करोड़ रुपये की उगाही की है। जैसे ही सख्ती दिखाई गई वो ट्रांसफर की मांग करने लगा।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हम केस के गुण-दोष के आधार पर बात नहीं कर रहे हैं लेकिन उसे गुरुग्राम की जेल में शिफ्ट क्यों नहीं किया जा सकता है। तब सुकेश के वकील आर बसंत ने कहा था कि उसे दिल्ली के बाहर किसी भी जेल में शिफ्ट किया जाए। यहां तक कि पोर्ट ब्लेयर भी शिफ्ट किया जा सकता है। तब राजू ने कहा था कि वो उगाही के कई मामलों में आरोपित है।

इससे पहले 23 जून को ईडी ने सुकेश चंद्रशेखर को दिल्ली की तिहाड़ जेल से मंडोली जेल में शिफ्ट करने का प्रस्ताव दिया था। पहले की सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा था कि तिहाड़ जेल में सुकेश चंद्रशेखर की जान को खतरा होने की उसकी दलील बेमानी है। ईडी की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि हकीकत तो ये है कि जेल में उसे मिलने के लिए मॉडल तक आया करती थीं। मेहता ने कहा था कि मॉडल से मिलने के लिए सुकेश चंद्रशेखर ने जेल अधिकारियों को रिश्वत दी थी। उन जेल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मेहता ने कहा था कि सुकेश ने कभी लॉ सेक्रेटरी तो कभी होम सेक्रेटरी बनकर लोगों को ठगा है। उसने जजों तक को कॉल किया। 20 जून को तुषार मेहता ने इस मामले में ईडी को पक्षकार बनाने की मांग की थी।

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया था कि वह बताए कि सुकेश को किस जेल में ट्रांसफर किया जा सकता है। सुकेश रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह से कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में तिहाड़ जेल में बंद है। सुकेश के खिलाफ एआईएडीएमके सिंबल मामले में निर्वाचन आयोग को रिश्वत देने की कोशिश का मामला भी चल रहा है।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news