पंजाब के पांच जिलों में चल रहे सेवा केंद्रों में तैनात कर्मचारियों ने आज अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की। कर्मचारियों ने सरकार से इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि अगर उनकी वेतन वृद्धि नहीं हुई तो संघर्ष को तेज किया जाएगा।
पंजाब के पटियाला, फतेहगढ़, संगरूर, मलेरकोटला लुधियाना जिलों में चल रहे सेवा केंद्रों के कर्मचारी सोमवार को हड़ताल पर हैं। इस कारण हजारों लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
सभी कर्मचारियों ने काली पट्टियां बांधकर प्रदर्शन किया। समूह कर्मचारी यूनियन की तरफ से बताया गया है कि बीते छह साल से सभी कर्मचारी एक ही वेतन पर काम कर रहे है। कंपनी वेतन बढ़ाने के नाम पर हर बार आनाकानी करती है। कंपनी एक कांउटर के बदले सरकार से 22 हजार रुपये वसूल रही है,जबकि कर्मचारी को महज सात से आठ हजार रुपये ही दिए जा रहे हैं।