मशहूर रेसलर दलीप राणा उर्फ ग्रेट खली सोमवार देररात एक टोल पर कर्मचारियों के साथ भिड़ गए। मामले का वीडियो वायरल हो रहा है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बीच बचाव करवाया। इस मामले में किसी ने कोई मामला दर्ज नहीं कराया। टोल कर्मचारियों ने खली पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है।
बताया गया कि भाजपा में शामिल हो चुके ग्रेट खली जालंधर से करनाल जा रहे थे। सोमवार रात जब फिलौर के निकट लाडोवाल टोल पर पहुंचे तो वहां उनका कर्मचारियों से विवाद हो गया। खली के अनुसार वह जब लाडोवाल टोल प्लाजा पर रुके तो कर्मचारियों ने उनके साथ फोटो खिंचवानी चाही। वह गाड़ी के अंदर बैठकर फोटो खिंचवाने के लिए कह रहे थे। जब उन्होंने इनकार किया तो उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी। दूसरी तरफ टोल कर्मियों का ओराप है कि खली बगैर लेन के टोल दिए बगैर ही निकलना चाहते थे। जब उनके पास से आईकार्ड मांगा गया तो उन्होंने कार्ड दिखाने की बजाए कर्मचारियों को धमकाना शुरू कर दिया और एक कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया। इस पर बात बढ़ गई। टोल कंपनी के अधिकारी तथा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। काफी देर हंगामे के बाद खाली को वहां से निकाला गया।
आशा खबर / शिखा यादव