Search
Close this search box.

आतंकियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए अपनाया नया तरीका, पांच किलों सिलेंडर के साथ बांधे पटाखे

Share:

Green Firecrackers: ग्रीन पटाखे कहां मिलेंगे, जानिए इनसे जुड़ी सभी बातें  Diwali 2019 What are green crackers in India and Where should i buy green  crackers Know Everything in Hindi – News18 हिंदी

 

आतंकियों ने अब सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के नये नये तरीके खोजते रहते हैं। इसी के चलते मंगलवार को पुलवामा जिले के चौधरीबाग-लित्तर मार्ग पर आतंकियों द्वारा पांच किलो के गैस सिलेंडर के साथ पटाखों के साथ बांध कर रखा हुआ था। जिसको सुरक्षाबलों ने समय रहते पता लगाकर निष्क्रिय कर दिया है।

एक अधिकारी ने बताया कि एक विशेष सूचना पर पुलवामा पुलिस, सेना की 55 आरआर और सीआरपीएफ की 182 बटालियन के जवानों ने साथ मिलकर जिले के चौधरीबाग लित्तर क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने चौधरीबाग-लित्तर मार्ग पर करीब 5 किलोग्राम वजन के पटाखों से लैस एक गैस सिलेंडर ढूंढ निकाला।

उन्होंने कहा कि पटाखों के साथ लगे सिलेंडर में बम होने के कारण इसे नष्ट करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया।

कुछ ही देर बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया और सिलेंडर को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय कर दिया गया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र तथा इसके आसपास के क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते तलाशी अभियान भी चलाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news