Indian Army Recruitment: इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 10 अगस्त, 2022 को निर्धारित की गई है। बता दें कि आवेदन ऑफलाइन माध्यम से होंगे।
Indian Army Recruitment: सेना मुख्यालय चयन बोर्ड, ने चीनी दुभाषिए यानी इंटरप्रेटर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। यह अपने-आप में शायद पहला ऐसा मौका है जब इस पद पर भर्ती जारी की गई हो। इस भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट indianarmy.nic.in पर जारी की गई है। जो भी उम्मीदवार इस पद पर भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे अपना आवेदन अधिसूचना में दिए गए प्रारूप के अनुसार कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस भर्ती का पूरा विवरण-:
Indian Army Recruitment: पुरुष-महिला दोनों कर सकते हैं आवेदन
चीनी दुभाषिए के पद पर जारी भर्ती के लिए पुरुष-महिला दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती के लिए पदों की संख्या 6 हैं। इनमें से 5 पद सिविलियन और 1 पद भूतपूर्व सैनिक के लिए हैं। चयनित उम्मीदवारों को टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को बंपर वेतन दिया जाएगा। बता दें कि उम्मीदवारों का चयन प्रोफिसिएंसी टेस्ट (300 अंक) और 200 अंकों के साक्षात्कार के माध्यम से होगा। प्रोफिसिएंसी टेस्ट तीन चरण- राइटिंग, स्पीकिंग और लिस्निंग में संपन्न होगा।
आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा