Pradhan Mantri National Apprenticeship Mela 2022: कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने कहा कि अब तक 1,88,410 आवेदकों ने प्रशिक्षुता मेले में भाग लिया है और 67,035 अप्रेंटिस ऑफर की जा चुकी हैं। 11 जुलाई को होने वाले एक दिवसीय कार्यक्रम में 36 सेक्टर और 1000 से अधिक कंपनियां और 500 अलग-अलग प्रकार के ट्रेड शामिल होंगे।
PMNAM Mela 2022: कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय करिअर के अवसरों और व्यावहारिक प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देशभर में प्रधानमंत्री कौशल भारत मिशन के हिस्से के रूप में 11 जुलाई, 2022 को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता यानी अप्रेंटिसशिप मेला (Pradhan Mantri National Apprenticeship Mela) आयोजित कर रहा है। इस एक दिवसीय कार्यक्रम में 36 सेक्टर और 1000 से अधिक कंपनियां और 500 अलग-अलग प्रकार के ट्रेड शामिल होंगे।
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने कहा कि वह 11 जुलाई को देश भर में 200 से अधिक स्थानों पर इस कार्यक्रम की मेजबानी करेगा। हालांकि, प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला कर्नाटक में 12 जुलाई 2022 को, जम्मू – कश्मीर में 18 जुलाई, 2022 को, बिहार में 25 जुलाई, 2022 को और मध्य प्रदेश में 20 से 22 जुलाई, 2022 तक आयोजित किया जाएगा।
उतर प्रदेश में 25 जिलों में आयोजित होगा
राजस्थान के 11 जिलों में भी होगा आयोजन
PMNAM मेला के उद्देश्य?
- उम्मीदवारों और प्रतिष्ठानों के बीच हायरिंग प्लेटफॉर्म बनना।
- प्रशिक्षुता यानी अप्रेंटिसशिप में अवसरों का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवारों की सुविधाजनक प्रशिक्षण देना।
- संभावित उम्मीदवारों की पहचान करने के लिए कंपनियों को सुविधा प्रदान करना और प्रशिक्षुओं का चयन करवाना।
- मेले में भाग लेने के लिए एमएसएमई में अभियान चलाना और बढ़ावा देना, बेरोजगार युवाओं तक कंपनियों की सीधी पहुंच बनाना।
NCVET से मान्यता प्राप्त प्रमाण-पत्र भी मिलेगा
आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा