राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी शिक्षाएं आज और अधिक प्रासंगिक हैं।
राष्ट्रपति ने ट्वीट संदेश में कहा, “सभी देशवासियों और पूरे विश्व में भगवान बुद्ध के अनुयायियों को बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान बुद्ध ने मानवता को अहिंसा, करुणा और सहिष्णुता का मार्ग दिखाया। उनकी शिक्षाएं आज और अधिक प्रासंगिक हैं। आइए, हम सब भगवान बुद्ध द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लें।”
उपराष्ट्रपति नायडू ने ट्वीट संदेश में कहा, “बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई। दुनिया के सबसे शानदार आध्यात्मिक नेताओं में से एक, भगवान बुद्ध ने सबसे गहन सत्य का उपदेश दिया। उनकी शिक्षाओं का उद्देश्य हमारे दुखों का मूल कारण खोजना और सत्वों को पीड़ा से मुक्त करना था।”
उन्होंने आगे कहा, “निस्संदेह, भगवान बुद्ध और उनका ‘धम्म’ प्रकाश का एक शाश्वत स्रोत है, जो हमें नैतिकता, संतोष और खुशी के मार्ग पर ले जाता है। इस खुशी के अवसर पर, आइए हम भगवान बुद्ध द्वारा दिखाए गए सार्वभौमिक प्रेम, करुणा और समानता के सिद्धांतों का पालन करने के लिए खुद को प्रतिबद्ध करें।”