सुप्रीम कोर्ट आज (शुक्रवारः फैक्ट चेक से जुड़ी वेबसाइट ऑल्ट न्यूज के संस्थापक मोहम्मद जुबैर की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा। जस्टिस इंदिरा बनर्जी की अध्यक्षता वाली वेकेशन बेंच सुनवाई करेगी।
जुबैर के वकील कॉलिन गोंजाल्वेस ने 7 जुलाई को कोर्ट से जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि कि जुबैर को इंटरनेट पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जुबैर फैक्ट चेक के माध्यम से हेट स्पीच देने वालों की पहचान करते हैं। एफआईआर के मुताबिक कोई अपराध नहीं हुआ है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कोई राहत नहीं दी। उल्लेखनीय है कि जुबैर को दिल्ली पुलिस ने 27 जून को गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस ने जुबैर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है। बाद में जुबैर को उत्तर प्रदेश के सीतापुर ले जाया गया । सीतापुर में उसके खिलाफ तीन संतों पर किए गए ट्वीट के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।
आशा खबर/रेशमा सिंह पटेल