इजरायल के प्रधानमंत्री यायर लैपिड और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पश्चिम एशिया में सामान्यीकरण सौदों के विस्तार के संदर्भ में विस्तृत बातचीत की है।
दोनों नेताओं के बीच पहली बार टेलीफोन पर बातचीत हुई। इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के मुताबिक बातचीत में द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के महत्व पर जोर दिया। यूएई के राष्ट्रपति ने दोनों देशों के बीच परस्पर मजबूत संबंध बनाये रखने के महत्व पर जोर दिया। लैपिड ने उन्हें शनिवार से शुरू होने वाले ईद-अल-जुहा की मुबारकबाद दी।
आशा खबर/रेशमा सिंह पटेल