Search
Close this search box.

उतार-चढ़ाव के बावजूद शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में मजबूती का रुख

Share:

उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में मजबूती का रुख, सेंसेक्स 644 अंक तक उछला

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने आज एक बार फिर मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में शेयर बाजार ने खरीदारी के सपोर्ट से करीब 1 प्रतिशत तक की मजबूती हासिल की। हालांकि बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। इसके बावजूद बाजार लगातार बढ़त के साथ ही कारोबार कर रहा है।

अभी तक के कारोबार में टाइटन कंपनी, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, बीपीसीएल और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन जैसी कंपनियों के शेयर खरीदारी के सपोर्ट से लगातार मजबूती बनाए हुए हैं। टाइटन के शेयर करीब 5 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,114 रुपये के स्तर पर बने हुए हैं। दूसरी ओर बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और भारती एयरटेल जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में बिकवाली के दबाव की वजह से कमजोरी का रुख बना हुआ है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 395.71 अंक की तेजी के साथ 54,146.68 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलते ही कुछ देर के लिए बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण सेंसेक्स शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही गिरकर 53,980.74 अंक के स्तर पर आ गया। हालांकि इसके बाद शुरू हुई खरीदारी ने एक बार फिर सेंसेक्स को मजबूती दी, लेकिन ये मजबूती भी अधिक देर तक नहीं टिक सकी।

बाजार में लगातार लिवालों और बिकवालों के बीच एक-दूसरे पर हावी होने के लिए खींचतान जारी है, जिसकी वजह से शेयर बाजार में तेज उतार-चढ़ाव हो रहा है। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 323.09 अंक की मजबूती के साथ 54,074.06 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 123.95 अंक की बढ़त के साथ 16,113.75 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण निफ्टी कुछ ही देर में ओपनिंग लेवल से 60 अंक गिरकर 16,063.75 अंक के स्तर पर आ गया। हालांकि इसके बाद लिवाली के सपोर्ट से निफ्टी रिकवरी करने में सफल रहा।

इस लिवाली के कारण निफ्टी में एक बार फिर तेजी का रुख नजर आने लगा। लिवाली और बिकवाली के दबाव की वजह से शेयर बाजार की स्थिति में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। बाजार की स्थिति के हिसाब से निफ्टी की गति भी लगातार ऊपर नीचे होती नजर आ रही है। लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद निफ्टी 97.70 अंक की मजबूती के साथ 16,087.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री ओपनिंग सेशन में शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 146.32 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 53,997.29 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 76.90 अंक यानी 0.48 प्रतिशत बढ़कर 16,066.70 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 616.62 अंक यानी 1.16 प्रतिशत की मजबूती के साथ 53,750.97 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 178.95 अंक यानी 1.13 प्रतिशत चढ़कर 15,989.80 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news