Search
Close this search box.

350 करोड़ की लागत से शीतलाधाम कड़ा का होगा विकास : केशव मौर्य

Share:

सयांरा सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करते डिप्टी सीएम

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि शक्तिपीठ शीतलाधाम कड़ा के विकास के लिए 350 करोड़ से अधिक लागत से योजना तैयार कराई जा रही है। मां विंध्यवासिनी की तर्ज पर माता शीतला के दरबार को दिव्य और भव्य बनाया जाएगा। वहीं प्रयागराज से महेवा घाट तक जलमार्ग सेवा शुरू की जाएगी, ताकि जिले का सर्वांगीण विकास हो सके। जिले के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल सके, इसके लिए भी शासन स्तर पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।

डिप्टी सीएम बुधवार को गृहनगर सिराथू के सयांरा स्थित गेस्ट हाउस में आयोजित लाभार्थी वितरण कार्यक्रम को संबोधित करने आए थे। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कहा कि जिले का सर्वांगीण विकास के लिए अफसरों से योजनाओं के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

कहा कि जिस तरह से माता विंध्यवासिनी के धाम को भव्य और दिव्य रूप दिया जा रहा है। उसी प्रकार कड़ा स्थित शक्तिपीठ मां शीतला के धाम को भी विकसित किया जाएगा। इसके लिए 350 रुपये से तैयार परियोजना को और विस्तृत बनाने के निर्देश अफसरों को दिए गए हैं, ताकि प्रयागराज, काशी और विंध्याचल आने वाले तीर्थयात्री कौशाम्बी भी आ सकें।

डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रयागराज से महेवा घाट तक जलमार्ग सेवा शुरू की जाएगी। जिले के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराने के लिए शासन स्तर पर गंभीरता से विचार चल रहा है। कहा कि अब अगली बार जब वह आएंगे तो गांवों का औचक निरीक्षण भी करेंगे। कार्यकर्ताओं से कहा कि कोई भी कार्यकर्ता  खुद को अकेला न समझे। सभी की समस्याओं में वह उनके साथ हैं।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर, पूर्व विधायक शीतला प्रसाद पटेल, संजय कुमार गुप्ता,  संजय जायसवाल, आशीष उर्फ बच्चा केसरवानी, रमेश अग्रहरि, अरुण केसरवानी, प्रतिभा कुशवाहा, विभा श्रीवास्तव, लवकुश मौर्य, जितेंद्र सोनकर व, धर्मराज मौर्य  समेत तमाम पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आशा खबर / शिखा यादव

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news