पूरे प्रदेश में कड़ी निगरानी के बीच बीएड प्रवेश परीक्षा शुरू हो गयी। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 1541 केंद्रों पर हो रही है। इसमें 6.69 लाख अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। आयोजक रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने तैयारी पूरी करने का दावा किया है। परीक्षा से एक दिन पहले मंगलवार को कुछ अभ्यर्थियों का प्रवेशपत्र डाउनलोड न होने के कारण तमाम अभ्यर्थियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।
बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए हर जनपद में परीक्षा केंद्र बनाया है। इसमें सर्वाधिक अभ्यर्थी प्रयागराज के हैं। इस कारण प्रयागराज में सर्वाधिक 109 केंद्र बनाए गए हैं। लखनऊ में 61, वाराणसी में 108, कानपुर में 50, आजमगढ़ में 52, अयोध्या में 36, केंद्र बनाए गए हैं। बरेली में 30, पीलीभीत में 11, शाहजहांपुर में 14, बदायूं में 11, लखीमपुर खीरी में 18, मुरादाबाद में 33 केंद्र बनाए गए हैं। हर परीक्षा केंद्र पर विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षक के अलावा एक व्यवस्थापक और सहायक व्यवस्थापकों की तैनाती की गई है।
पहली पाली सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक होनी है। इस पाली में सामान्य ज्ञान एवं भाषा की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। इस पाली में अभिरुचि परीक्षण एवं विषय योग्यता की परीक्षा होनी है।
अभ्यर्थियों को मास्क के साथ सैनिटाइजर भी लेकर जाने के लिए कहा गया है। एक फोटोयुक्त पहचान पत्र अभ्यर्थी के पास होना चाहिए। कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा से एक घंटे पहले केंद्र पर पहुंचे। परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। ओएमआर शीट की तीन प्रतियां होंगी, जिन्हें अभ्यर्थी को अलग नहीं करना है। कक्ष निरीक्षक परीक्षा खत्म होने के बाद एक प्रति उन्हें देंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी।
आशा खबर / शिखा यादव