जी न्यूज एंकर रोहित रंजन ने ट्वीट कर बताया है कि छत्तीसगढ़ पुलिस गाजियाबाद में उनके घर के बाहर गिरफ्तार करने के लिए खड़ी है. उनका कहना है कि लोकल पुलिस को जानकारी दिए बगैर क्या करना कानूनन दुरुस्त है?
जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन को छत्तीसगढ़ पुलिस ने को गिरफ्तार करने की कोशिश की है. गाजियाबाद में रहने वाले रोहित रंजन को छत्तीसगढ़ ने यूपी पुलिस को बताए बगैर गिरफ्तार करने की कोशिश की है. इस बात की जानकारी रोहित ने खुद ट्वीट के ज़रिए दी है.
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,”लोकल पुलिस को जानकारी दिए बगैर छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे घर के बाहर मुझे गिरफ्तार करने के लिए खड़ी है. क्या यह कानूनन सही है.” रोहित रंजन के इस ट्वीट के बाद गाजियाबाद पुलिस ने भी ट्वीट किया. गाजियाबाद पुलिस ने लिखा,”मामला स्थानीय पुलिस के संज्ञान में है. थाना इंदिरापुरम पुलिस मौके पर है. नियमों को मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. ”
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल