जिला में कार्यरत नंम्बरदारों को सरकार द्वारा मोबाइल फोन उपलब्ध करवाए जाएंगे। जिला प्रशासन नंबरदारों को शेड्यूल अनुसार तहसील व उप-तहसील के नंबरदारों को कैम्प लगाकर ये फोन वितरित करेंगे।
जिला राजस्व अधिकारी हरि ओम अत्री ने बताया कि नंबरदारों को सरकार की हिदायत अनुसार 9000 रुपये की राशि का फोन दिया जाएगा। सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक 7 जुलाई को तहसील फतेहाबाद, भट्टूकलां व रतिया के लंबरदारों के लिए डीपीआरसी बिल्डिंग फतेहाबाद व 8 जुलाई को तहसील कुलां, जाखल, टोहाना व भूना के नंबरदारों के लिए किसान रेस्ट हाउस टोहाना में कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कैंप में आने वाले नंबरदारों को अपने साथ आधार कार्ड, लंबरदार पहचान पत्र, परिवार पहचान पत्र व मोबाइल फोन जिसमें उन्हें 9000 रुपये के कूपन का संदेश प्राप्त हुआ है, वे अवश्य लेकर आए।