बिजली मंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक में विकास कार्यों की मंजूरी
हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास एवं निगरानी समिति (डी प्लान) की बैठक लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम, रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा व उपायुक्त प्रदीप कुमार मौजूद रहे।जिला विकास योजना के तहत जिला में इस वर्ष 14 करोड़ 86 लाख रुपये के काम करवाए जाएंगे।
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ये विकास कार्य तयसमय में ही पूरे कर लिए जाए ताकि ग्रांट लैप्स न हो। विकास कार्यों में गुणवत्ता बरकरार रखी जाए। बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि विभाग के अधिकारी डी-प्लान के तहत करवाए जाने वाले निर्माण कार्यों में तेजी दिखाए और सकारात्मक सोच के साथ कार्य करते हुए निर्माण कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण करें। जिला विकास योजना के तहत वित्त वर्ष 2021-22 में स्वीकृत 19 करोड़ 4 लाख 66 हजार रुपये प्राप्त हुए थे। इनमें से 11 करोड़ 29 लाख 14 हजार रुपये सामान्य जाति वर्ग के कार्यों तथा 7 करोड़ 75 लाख 52 हजार रुपये अनुसूचित जाति विकास कार्यों के लिए प्राप्त हुए थे। इसमें से सामान्य जाति वर्ग की 10 करोड़ 74 लाख 74 हजार 619 रुपये तथा अनुसूचित जाति वर्ग के 7 करोड़ 62 लाख 26 हजार 948 रुपये की राशि विकास कार्यों पर खर्च की जा चुकी है।
वित्त वर्ष 2022-23 जिला विकास योजना के तहत जिला में विभिन्न विकास कार्यों पर 14 करोड़ 86 लाख 32 हजार रुपये की राशि खर्च की जाएगी। सामान्य वर्ग के लिए 8 करोड़ 91 लाख 80 हजार रुपये तथा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 5 करोड़ 94 लाख 52 हजार रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इस राशि में से ग्रामीण क्षेत्र में 11 करोड़ 55 लाख 48 हजार रुपये तथा शहरी क्षेत्रों में 3 करोड़ 30 लाख 84 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं, उन्हें समय अवधि में पूरा किया जाए।
फतेहाबाद ब्रांच पर सौलर पैनल लगाने की परियोजना का प्रस्ताव
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा है कि प्रदेश में सौर ऊर्जा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ऊर्जा विभाग द्वारा प्रदेश की नहरों पर सौलर पैनल के जरिये पावर प्लांट लगाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। फतेहाबाद ब्रांच पर भी सौलर पैनल लगाए जाने का प्रस्ताव है। बिजली मंत्री सोमवार को डी प्लान की बैठक के उपरांत पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि बिजली उत्पादन के लिए प्रदेश में चार जगहों पर पराली आधारित प्लांट लगाए जाएंगे। इनमें फतेहाबाद में भी एक प्लांट लगाया जाएगा।