Search
Close this search box.

कोरोना से उबरे रोहित शर्मा, नेट्स पर अभ्यास करना शुरू किया

Share:

Rohit Sharma-Net Practice-Covid-19

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना से उबर चुके हैं और अब नेट्स पर अभ्यास कर रहे हैं। रोहित को यहां एक जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में पांचवां और अंतिम पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच खेलना था, लेकिन कोरोना का पता चलने के बाद वह ऐसा नहीं कर सके।

रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) के बाद रोहित कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। रोहित, जो लीसेस्टरशायर के खिलाफ भारत के चार दिवसीय अभ्यास खेल में खेल रहे थे, रिपोर्ट के बाद संगरोध में चले गए थे।

भारतीय कप्तान के साथ नेट्स पर अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और तेज गेंदबाज उमेश यादव भी थे। अश्विन और उमेश दोनों एजबेस्टन टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं।

रोहित 7 जुलाई को साउथेम्प्टन में पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने के लिए तैयार हैं, हालांकि दूसरे टी-20 से विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी उपलब्ध होंगे।

पहले टी20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

दूसरे और तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक।

तीन वनडे के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

आशा खबर / शिखा यादव

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news