जिले के लाल युवा लेखक अतुल कुमार राय की मेहनत बहुत जल्द बड़े पर्दे पर नजर आएगी। अतुल के संवादों से सजी फिल्म ”शेरदिल: द पीलीभीत सागा” 24 जून को रिलीज होने जा रही है। खुद अतुल ने ही सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म के बारे में खुलासा किया है।
जिले के रहने वाले अतुल कुमार राय अपनी अनोखी लेखन शैली के लिए कम दिनों में ही काफी लोकप्रिय हो गए हैं। अतुल का लिखा उपन्यास ”चांदपुर की चंदा” अभी हाल ही में आया था। जिसे लोगों ने हाथों हाथ लिया। अब टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट के द्वारा बनाई गई फिल्म ”शेरदिल: द पीलीभीत सागा” 24 जून को रिलीज होगी। खुद अतुल राय ने इस फिल्म की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है कि ”एक आदमी शेर को मारने गया है, एक आदमी उसी शेर से मरने गया है। देखते ही देखते दोनों जंगल में एक दूसरे से टकरा बैठते हैं। क्या है वजह, क्या है कहानी, शेर को कौन मारेगा, शेर से कौन मरेगा। बस चंद दिनों के बाद खुलासा होने जा रहा है। इस खुलासे में केवल आदमी और जानवर का सनातन द्वंद्व नहीं है। इसमें जंगल की सरसराहट और जानवरों की डरावनी आवाजें नहीं हैं। बल्कि देश के कुछ उपेक्षित लोगों की दर्द भरी वो चीखें भी हैं जो न ही अखबारों के किसी कोने में जगह बना पाती हैं और न ही किसी कविता, कहानी और फिल्म का हिस्सा बन पाती हैं।” इस फिल्म की खास बात यह है कि बलिया के पड़ोसी बिहार के रहने वाले पंकज त्रिपाठी इस फिल्म में खास किरदार निभा रहे हैं। फिल्म पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे गांवों में होने वाली घटनाओं से प्रेरित है। पांच बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सृजित मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी के अलावा सयानी गुप्ता और नीरज कवि जैसे मजे हुए अभिनेता भी हैं। गीत गुलजार ने और शांतनु मोइत्रा ने संगीत दिया है। अपनी पहली फिल्म को लेकर अतुल कुमार राय काफी उत्साहित हैं।