लखनऊ में एलडीए के पार्को की भरमार है, लेकिन कई पार्क ऐसे हैं जहां पर पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। ऐसे ही पार्को में गौतम बुद्ध पार्क है, जो डालीगंज पुल से इमामबाड़ा वाली सड़क पर स्थित है। गौतम बुद्ध पार्क के बाहर पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, इसके लिए एलडीए के अधिकारियों ने कई बार प्रयास किये, लेकिन कुछ होता हुआ नहीं दिखा।
चौक, इमामबाड़ा, हुसैनाबाद, डालीगंज, सिटी रोड पार्क रहने वाले सैकड़ों लोगों के लिए गौतम बुद्ध पार्क प्रतिदिन लोगों के घूमने फिरने और परिवार के लोगों को घूमाने वाली पसंदीदा जगहों में से है। गौतम बुद्ध पार्क में झूलों के कारण यह पार्क बच्चों को सबसे ज्यादा अच्छा लगता है। पार्क आने वाले लोगों के लिए यह स्थान बेहद खुबसूरत यादें दिलाता है।
गौतम बुद्ध पार्क एक व्यवस्था से जुड़ा है, जो एलडीए देखता है। पार्क के बाहर की ओर कई वाहन प्रतिदिन खड़े होते हैं। वाहनों के खड़े होने से उस मार्ग पर जाम की समस्या होती है। एलडीए की ओर से पार्क के बायीं ओर पार्किंग की व्यवस्था देने की बात होती रही है, लेकिन आज तक उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं है।
एलडीए के अन्य पार्को के बाहर पार्किंग व्यवस्था है और इसके लिए कर्मचारी भी नियुक्त किये गये हैं। एलडीए अपने पार्को के बाहर अपनी पार्किंग व्यवस्था रखता है या फिर नगर निगम के पार्किंग को अपने पार्क की पार्किंग के लिए उपयोग करता हैं।
उल्लेखनीय है कि एलडीए के उपाध्यक्ष बने डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी जो पहले लखनऊ के नगर आयुक्त भी रहे, उनके सामने गौतम बुद्ध पार्क के पार्किंग की समस्या आयी थी। तभी डा.इन्द्रमणि ने प्रयास किये थे और बैठकों में इसका समाधान खोजने की कोशिशें हुई थी। बाद में उनके स्थानान्तरण से यह मामला वहीं का वहीं रह गया।
आशा खबर / शिखा यादव