Search
Close this search box.

इन छोटी गलतियों की वजह से नाखून हो जाते हैं खराब, जरूरी है ये सावधानियां

Share:

नेल

नाखून हाथों की सुंदरता बढ़ाने का काम करते हैं। गुलाबी और चमकदार, साफ-सुथरे नाखून बेहद खूबसूरत लगते हैं। लेकिन अगर इनकी देखभाल ना की जाए तो ये टूटने लगते हैं और नाखूनों में पीलापन दिखने लगता है। जिसकी वजह से नाखूनों का कमजोर होना। नाखूनों में आने वाली इन कमियों का कारण है सही देखभाल का ना होना और छोटी-छोटी लापरवाही। तो चलिए जानें क्या हैं वो लापरवाहियां, जिसे अक्सर लड़कियां करती हैं।+

नेल

नेलपेंट

कुछ लड़कियों की आदत होती है। वो नाखूनों पर हमेशा नेलपेंट लगाकर रखती हैं। जिससे नाखूनों की चमक फीकी पड़ने लगती है। इसलिए हमेशा नाखूनों पर नेलपेंट लगाने से बचना चाहिए। ज्यादातर लोग नेलपेंट की दो से तीन कोट नाखूनों पर लगाती हैं। जो कि सही आदत नही हैं। कभी कभार तो ये चल जाता है। लेकिन अक्सर अगर नेलपेंट लगाती हैं तो इस पर एक कोट ही लगाएं।
nails
लंबे नाखून
लंबे नाखूनों की वजह से कई बार लड़कियां इसका और भी इस्तेमाल करने लगती है। जैसे कि ढक्कन खोलना या फिर कुछ सफाई करना। ऐसा करने से नाखूनों में गंदगी चली जाती है और इनके टूटने का भी डर होता है। इसलिए कभी भी नाखूनों से काम लेने की गलती ना करें। क्योंकि बीच से नाखून टूटने पर काफी नुकसान और दर्द सहना पड़ सकता है।
nail
नेल क्यूटिकल ना काटे

नाखूनों के आसपास जो त्वचा होती है उसे क्यूटिकल कहते हैं। जो कि कई बार उखड़ने लगती है। जिससे त्वचा लाल पड़ जाती है और इसमे दर्द की समस्या हो जाती है। इन क्यूटिकल्स को काटने की बजाय इन पर क्यूटिकल्स रिमूवर का प्रयोग करना चाहिए।
nails
नेल एक्सटेंशन नाखूनों के लिए है खतरनाक

जिन लड़कियों के नेचुरली नाखून लंबे नहीं होते वो नेल एक्सटेंशन का सहारा लेती है। ये आपके नाखूनों को कमजोर कर सकता है। वहीं जब नाखून बढ़ने लगते हैं तो एक्सटेशन बाहर निकल आता है। जिससे इनके बीच से टूट जाने का खतरा होता है। इसलिए बेहतर होगा कि नेल एक्सटेंशन को करवाने से बचें।

आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news