देश में हर साल सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों की संख्या में इजाफा हो रहा है। केंद्रीय और राज्य विभागों के विभिन्न विभागों में भर्तियां जारी हैं। इसलिए सरकारी नौकरियों और सरकारी रिजल्ट के बारे में आपको जानकारी देने के लिए हम लेकर आए हैं यह लाइव ब्लॉग।
आवेदन करने के लिए एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 175 रुपये जमा करने होंगे। वहीं, सामान्य और अन्य वर्ग को 850 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु-सीमा न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए।
आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए रिक्त पदों की संख्या 6035 रखी गई है। आईबीपीएस क्लर्क भर्ती में उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा। पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा और दूसरा चरण मुख्य परीक्षा का होगा।
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई, 2022 से शुरू हो चुकी है। बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन ही होंगे। संस्थान ने आवेदन की आखिरी तारीख 21 जुलाई, 2022 को निर्धारित की गई है।