Search
Close this search box.

Category: | उतराखण्ड

गांव हिजरावां कलां के राजकीय माध्यमिक विद्यालय को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अपग्रेड कर 12वीं तक कर दिया गया है। स्कूल को अपग्रेड करवाने की मंजूरी देने पर रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवर पाल से मिलकर उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि बहुत लंबे समय से हिजरावां कलां के राजकीय माध्यमिक विद्यालय को अपग्रेड करने के लिए हिजरावां कलां व खुर्द सहित आसपास की ढाणियों व गांव के नागरिकों की मांग थी। उन्होंने बताया कि स्कूल को अपग्रेड करवाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल व शिक्षा मंत्री कंवर पाल से आग्रह किया। शिक्षा मंत्री तथा प्रदेश सरकार ने रतिया हलके के लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए हिजरावां कलां के स्कूल को अपग्रेड करने में तत्परता से कार्य किया। इसके लिए वे तथा रतिया क्षेत्र की जनता सरकार व शिक्षा मंत्री का धन्यवाद करते हैं। इसके साथ ही विधायक ने गांव हिजरावां कलां के ग्रामवासियों की स्कूल अपग्रेडशन की मांग पूरी होने पर सभी ग्रामवासियों व बच्चों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि अब गांव हिजरावा कलां के बच्चों को 12वीं तक की पढ़ाई के लिए गांव से दूर नहीं जाना पड़ेगा व गांव में ही रहकर बच्चे पढ़ाई कर पाएंगे।