Search
Close this search box.

Category: | मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बुधवार दोपहर कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की उम्मीद की जा रही है। बैठक में हेलमेट न पहनने पर वसूले जाने वाले जुर्माने को दोगुना करने का प्रस्ताव आएगा। अभी बिना हेलमेट पकड़े जाने पर जुर्माना 250 रुपये है, जिसे बढ़ाकर 500 रुपये किया जाना है। इस प्रस्ताव पर कैबिनेट में चर्चा होगी। इसके अलावा पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए किसानों को पराली न जलाने से रोकने के लिए फसलों के अवशेषों को जलाने की जगह काटकर उसका उपयोग खाद के रूप में करने के लिए कृषि यंत्रों की खरीदी में अनुदान देने का भी प्रस्ताव है। इसके अलावा रीवा में एयर स्ट्रिप को एयरपोर्ट में विकसित करने का प्रस्ताव भी है। यहां पर 64 एकड़ जमीन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को दिया जाना प्रस्तावित है।