Search
Close this search box.

कैंडिडेट में डिग्री के साथ डिजिटल स्किल तलाश रही कंपनियां

Share:

देश में ऐसे 30 मिलियन युवाओं की जरूरत, अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक  पर क्लिक करें।

डिमांड में हैं स्किल्ड युवा : कैंडिडेट में डिग्री के साथ डिजिटल स्किल तलाश रही कंपनियां

Media Solution Initiative Published by: Updated Wed, 12 Jun 2024 05:30 AM IST
सार

देश में ऐसे 30 मिलियन युवाओं की जरूरत, अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक  पर क्लिक करें।

Skilled youth are in demand: Companies are looking for digital skills in candidates with degree-safalta

डिजिटलाइजेशन ने आज हमारे रहने और काम करने के तरीकों को बदल दिया है। पिछले दशकों में एक कॉलेज डिग्री को रोजगार के सर्वथा योग्य समझा जाता था। लेकिन आज कंपनियां युवाओं के अंदर डिग्री के साथ – साथ डिजिटल स्किल भी तलाश रही हैं। डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक डिजाइन, डेटा एनालिसिस्ट, कोडिंग और साइबर सिक्यूरिटी जैसी स्किल्स वाले युवाओं की भारी डिमांड है। ग्रेजुएट स्किल इंडेक्स 2023 की रिपोर्ट के अनुसार 48 प्रतिशत ग्रेजुएट युवाओं को डिजिटल सेक्टर में जॉब मिल रही है। विश्व की सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं में से एक भारत को तकरीबन 30 मिलियन डिजिटली स्किल्ड युवाओं की तलाश है।

डिमांड में हैं स्किल्ड युवा : कैंडिडेट में डिग्री के साथ डिजिटल स्किल तलाश रही कंपनियां

Media Solution Initiative Published by:  Updated Wed, 12 Jun 2024 05:30 AM 

देश में ऐसे 30 मिलियन युवाओं की जरूरत, अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक  पर क्लिक करें।

Skilled youth are in demand: Companies are looking for digital skills in candidates with degree-safalta

डिजिटलाइजेशन ने आज हमारे रहने और काम करने के तरीकों को बदल दिया है। पिछले दशकों में एक कॉलेज डिग्री को रोजगार के सर्वथा योग्य समझा जाता था। लेकिन आज कंपनियां युवाओं के अंदर डिग्री के साथ – साथ डिजिटल स्किल भी तलाश रही हैं। डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक डिजाइन, डेटा एनालिसिस्ट, कोडिंग और साइबर सिक्यूरिटी जैसी स्किल्स वाले युवाओं की भारी डिमांड है। ग्रेजुएट स्किल इंडेक्स 2023 की रिपोर्ट के अनुसार 48 प्रतिशत ग्रेजुएट युवाओं को डिजिटल सेक्टर में जॉब मिल रही है। विश्व की सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं में से एक भारत को तकरीबन 30 मिलियन डिजिटली स्किल्ड युवाओं की तलाश है।

आज परफॉर्मेंस मार्केटिंग, एसईओ, कंटेंट मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, ग्राफिक डिजाइन जैसे क्षेत्र ऑनलाइन मार्केटिंग को गति प्रदान कर रहे हैं। इन क्षेत्रों में ज्वाइन कर रहे युवाओं को न सिर्फ आकर्षक वेतन दिया जा रहा है बल्कि उन्हें हर वर्ष सैलरी ग्रोथ के पर्याप्त अवसर भी मिल रहे हैं।

तो ऐसे में क्यों न डिजिटल स्किल सीखकर डिजिटल सेक्टर में एक शानदार कॅरिअर बनाया जाए। इसमें आप सफलता की मदद ले सकते हैं।
रोजगार तलाश रहे युवाओं के लिए खास SAFALTA ने और जैसे सर्टिफिकेट कोर्स लांच किये हैं। जिनके जरिये अब तक 2000 से अधिक युवा डिजिटल सेक्टर में अपनी पहली नौकरी शुरू कर चुके हैं। तो फिर देर किस बात की आप भी अभी दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्टर करें और डिजिटल सेक्टर में एक शानदार कॅरिअर की ओर अपना कदम बढ़ाएं।

इन युवाओं को मिली पहली नौकरी

    • प्रयागराज के प्रद्योत श्रीवास्तव को सफलता के से कंटेंट राइटर बने।
  • लखनऊ की रुपल सिंह सफलता के  से डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट बनीं।

की खूबी

  • 100% जॉब असिस्टेंस
  • इंटर्नशिप का अवसर
  • 20 टूल्स
  • 10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल्स
  • 8 लाइव प्रोजेक्ट्स व केस स्टडीज
  • इंटरव्यू प्रिपरेशन
  • पर्सनॉलिटी ग्रूमिंग सेशन
  • मॉक इंटरव्यू प्रिपरेशन
  • स्पोकन इंग्लिश प्रोग्राम
  • इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स द्वारा मास्टर क्लास
  • गूगल सर्टिफाइड फैकल्टी
  • साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन

डिजिटल सेक्टर की जॉब्स व मासिक सैलरी

पद  सैलरी प्रति माह रुपये में
मेसेजिंग मार्केटर 15 से 30 हजार
ई-मेल मार्केटर 20 से 40 हजार
एफिलिएट मार्केटिंग 15 से 40 हजार
पब्लिकेशन डिजाइनर 20 से 45 हजार
सोशल मीडिया क्रिएटिव मैनेजर 20 से 45 हजार
SEO एक्सपर्ट 25 से 45 हजार
सोशल मीडिया मार्केटिंग 25 से 50 हजार
कंटेंट मार्केटिंग एक्सपर्ट 20 से 55 हजार
पे-पर क्लिक एक्सपर्ट 40 से 60 हजार
ग्राफिक डिजाइनर 20 से 70 हजार

में बनाएं कॅरिअर

आज किसी भी तरह की मार्केटिंग, ब्रांडिंग, सोशल मीडिया मटीरियल तैयार करने लिए हर कंपनी को ग्राफिक डिजाइनर की जरूरत पड़ती है। डिजाइन में रुचि रखने वाले युवा सीखकर 20 से 70 हजार रुपये प्रतिमाह आसानी से कमा सकते हैं। तो देर किस बात की QR Code को स्कैन कर रजिस्टर करें और डिजाइन की डिमांडिंग इंडस्ट्री में अपना शानदार कॅरिअर बनाने की ओर एक कदम बढ़ाएं।

की खूबी

  • 100% जॉब असिस्टेंस
  • इंटर्नशिप अपॉरचुनिटी
  • 34 मॉड्यूल्स
  • 30 एसाइनमेंट्स
  • एडोब फोटोशॉप
  • एडोब प्रीमियर प्रो
  • एडोब इलस्ट्रेटर
  • कोरल ड्रॉ

अमर उजाला पाठकों के लिए खास ऑफर

ऐसे युवा जिन्हें एसईओ में अपना कॅरिअर बनाना है। वो आज  को 4000 रुपये की छूट पर मात्र 20,999 रुपये में दिया जा रहा है। कल कोर्स की फीस बढ़कर 21,999 रुपये हो जाएगी। ऐसे युवा जिनकी डिजाइन में रुचि है वह(19,999) में दाखिला ले सकते हैं। आज दाखिला लेने पर कोर्स की फीस में युवाओं को 4000 रुपये की छूट दी जाएगी। युवा इन कोर्सेज की फीस जीरो प्रतिशत ब्याज पर 3 EMI में भी अदा कर सकते हैं।

एडमिशन में सहायता के लिए अमर उजाला पाठक 08882765825 पर कॉल और 09310405008 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

  • रायबरेली 9415171179
  • हल्द्वानी 7895701331
  • वाराणसी 7905375651
  • पंजाब 9814817104
  • हिमाचल प्रदेश 9317000345
  • गाजियाबाद-हापुड़ 9319223347
  • आगरा 7037008730

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news