Search
Close this search box.

सिर्फ 3 महीने में बढ़ाएं अपनी मासिक इनकम, जानें कैसे

Share:

सैलरी के अतिरिक्त 15 से 20 हजार रुपये कमाने उपाय, अधिक जानकारी के लिए अभी 08882765825 पर कॉल करें।

आप नौकरीपेशा हैं और हर महीने एक निश्चित वेतन पाते हैं। इसके अलावा अतिरिक्त कमाई करना चाहते हैं तो सिर्फ 3 महीने में अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। बढ़ती महंगाई और बदलते परिवेश के कारण कई लोगों के लिए एक सैलरी पर घर चलाना मुश्किल होता है। ऐसे लोग जो लंबे समय से किसी जॉब में फंसे हैं और चेंज करना चाहते हैं। उन्हें भी नई दिशा की जरूरत है। इनमें से वे युवा भी हैं जो बीटेक, एमबीए, बीकॉम, बीएससी या बीए के बाद रोजगार की तलाश में हैं लेकिन बेहतर पैकेज पर नौकरी नहीं मिल पा रही है।

ऐसे सभी लोगों के लिए डिजिटल स्किल प्लेटफॉर्म SAFALTA एक खास ट्रेनिंग प्रोग्राम Professional Certification In Digital Marketing Programme लेकर आया है। जिसमें दी गई ट्रेनिंग से आप हर रोज नौकरी से बचे समय में अपनी आमदनी में 15-20 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी कर सकते हैं। इसके अलावा इस ट्रेनिंग से सीखी स्किल के जरिये आप अपना कॅरिअर स्विच कर बड़ा पैकेज हासिल कर सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग की हाई पैकेज नौकरियों के लिए किसी टेक्निकल बैकग्राउंड का होने की जरूरत नहीं। किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट युवा इस क्षेत्र में डिजिटल स्किल सीखने के बाद काम कर सकता है। साथ ही यहां से डिजिल स्किल सीखने वाले युवाओं को सफलता की 150 से अधिक प्लेसमेंट पार्टनर कंपनियों में बेहतर पैकेज पर नौकरियां मिल रहीं हैं।3

दिए गए लिंक पर क्लिक करके रजिस्टर करें और कुछ ही हफ्तों में अपने मासिक इनकम को बढ़ाएं।

जो काम बढ़ाएंगे आपकी मासिक इनकम

 

काम रुपये प्रतिमाह
ब्लॉगिंग 15 से 30 हजार
वेबसाइट डिजाइन 15 से 35 हजार
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन 15 से 25 हजार
पे पर क्लिक 15 से 25 हजार
ईमेल मार्केटिंग 15 से 20 हजार
सोशल मीडिया मार्केटिंग 15 से 35 हजार
डेटा एनालिस्ट 15 से 25 हजार
कॉपी राइटिंग 15 से 20 हजार

यहां मिलेंगे काम के मौके

  • Fiverr
  • Upwork Inc
  • FlexJobs Corporation
  • Freelancer
  • LinkedIn

डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम ने 2000+ युवाओं की बदली किस्मत

1-हल्दानी के मनोज बोरा सफलता से डिजिटल मार्केटिंग स्किल सीखकर फ्रीलांसिंग कर आमदनी कर रहे हैं।

2-प्रयागराज के सचिन सिंह पहले कंटेंट एडिटिंग का काम करते थे, सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बाद अब ब्लिस मॉरकाम में डिजिटल मार्केटर हैं।
3-इंदौर की महिमा जैन ने सफलता से डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के जरिये अपना करियर स्विच किया। ए2ए ऑप्टिमा में सोशल मीडिया मैनेजर बनीं।
4-रायबरेली की राखी तिवारी पहले टीचर थीं सफलता डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बाद राखी को रेंट सेवा कंपनी में काम मिला।
5-लखनऊ के प्रत्यूष ने सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के जरिये योर डिजिटल स्टोरी टेक्नोलॉजी प्रालि. में जॉब हासिल की। 

प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन इन डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम की खूबियां

  • 100% प्लेसमेंट अपॉरचुनिटी
  • 2 महीने की On Job Training
  • इंटर्नशिप का अवसर
  • IT व Communications Skills की ट्रेनिंग
  • Persnality Gromming क्लासेज
  • 150 घंटे की लाइव व रिकॉर्डेड क्लासेज
  • 40+ लर्निंग टूल्स
  • 25+ लाइव प्रोजेक्ट्स एवं केस स्टडीज
  • 10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल्स
  • साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
  • एक्सपर्ट द्वारा इंटरव्य़ू प्रिपरेशन
  • ई-बुक्स, प्रोग्राम नोट्स और मॉक टेस्ट
  • गूगल सर्टिफाइड मेंटर्स द्वारा पढ़ाई
  • Spoken English, Interview Preparations/एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम जैसे कम्प्लीमेंट्री कोर्स फ्री

एडमिशन में सहायता के लिए अमर उजाला पाठक 08882765825 पर कॉल और 09310405008 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

  • रायबरेली 9415171179
  • हल्द्वानी 7895701331
  • वाराणसी 7905375651
  • पंजाब 9814817104
  • हिमाचल प्रदेश 9317000345
  • गाजियाबाद 9319223347
  • जयपुर 8690276764
  • आगरा 7037008730
  • बारन 9928454505

सफलता के साथ ऐसे बनाएं अपना कॅरिअर 

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी या डिजिटल मार्केटिंग, ग्रॉफिक्स डिजाइनिंग जैसे फील्ड में कॅरिअर बनाने की चाह रखने वाले युवा इनकी बेहतर तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं। सफलता द्वारा इस वक्त कई टेक्निकल कोर्सेज को एक्सपर्ट और वर्षों के अनुभव रखने वाले फैकल्टीज के मार्ग दर्शन में चलाया जा रहा है। इसलिए अगर आप भी प्राइवेट नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट जरूर करें और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लीजिए जिसके बाद सफलता की फैकल्टी ना केवल आपको प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करेगी बल्कि वो आपका सही कॅरिअर चुनने में मार्गदर्शन भी करेगी। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news