Search
Close this search box.

नौकरी ढूंढ़ रहे युवा न करें ये 5 गलतियां, इनसे बचने के लिए जानें वो स्किल्स जो दिला रहीं लाखों का पैकेज

Share:

व्ही-बॉक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र की 75 प्रतिशत कंपनियों ने युवाओं के अंदर स्किल्स की कमी होने की सूचना दी है। इसका मतलब ये हुआ कि युवा कॉलेज – यूनिवर्सिटीज से डिग्री तो ले रहे हैं लेकिन आज की नौकरियों के लिए जरूरी स्किल नहीं सीख रहे। साथ ही नौकरी ढूंढ़ते समय भी वह ऐसी 5 गलतियां करते हैं जो उन्हें नहीं करनी चाहिए।

जॉब ढूंढ़ रहे युवा न करें ये 5 गलतियां

डिजिटल स्किल अब सिर्फ एक विकल्प नहीं

लाखों युवाओं को अभी तक ये लगता था कि कॅरिअर बनाने के लिए डिजिटल स्किल सिर्फ एक विकल्प है। लेकिन ऐसे युवाओं को अपनी सोच बदलनी होगी। क्योंकि आज डिजिटल स्किल सिर्फ एक विकल्प नहीं रहा। बल्कि सबसे जरूरी स्किल बन चुका है जो आने वाली हर नौकरी के लिए काम आएगा।

यू-ट्यूब की पुरानी ट्रेनिंग नहीं आएगी काम

देश में ऐसे लाखों युवा है जो यूट्यूब वीडियोज या किसी एप की मदद से डिजिटल मार्केटिंग सीखने का प्रयास करते हैं। वहां रिकॉर्डेड वीडियो में उन्हें पुराने मैथड और पुराने आउटकम्स ही दिखते हैं। जिससे उन्हें नए मैथड, नई टेक्नीक और नए सिलेबस की जानकारी नहीं मिल पाती। इसलिए अपनी डिजिटल स्किल ट्रेनिंग के लिए SAFALTA जैसा बेहतर संस्थान ही चुनें।

एक नौकरी से नहीं चलेगा काम

अगर आप पुराने ख्यालों के हैं और मानते हैं कि सिर्फ एक नौकरी से आप जीवन में तरक्की कर सकते हैं तो अपना माइंडसेट बदलें। क्योंकि अब एक नौकरी के भरोसे आप न तो ढंग से परिवार चला सकते हैं और न ही ग्रोथ हासिल कर सकते हैं। इसीलिए मल्टीपल जॉब फॉर्मेट में काम करने के लिए खुद को तैयार करें।

डिग्री पर पूरी निर्भरता, सही नजरिया नहीं

12वीं पास युवा 3 से 6 महीने के शॉर्ट टर्म कोर्सेज से स्किल सीखकर, डिजिटल इंडस्ट्री में दाखिल हो रहे हैं। उन्हें 3 से 5 साल का स्नातक-परास्नातक बहुत रुचिकर नहीं लगता। ऐसे में अगर आप भी 12वीं के बाद अपने 5 साल डिग्री को देने की सोच रहे हैं। तो आप जेन जेड से पीछे रह जाएंगे। अपना नजरिया बदलें और डिजिटल स्किल हासिल करने की ओर एक कदम बढ़ाएं।

रेगुलर जॉब पसंद, फ्रीलांस नहीं

देश में वित्तीय असुरक्षा से बचने के लिए आज भी हजारों युवा फ्रीलांस काम को कमतर आंकते हैं या यूं कहें पसंद नहीं करते। उन्हें लगता है कि रेगुलर नौकरी ही सम्मानित पेशा है। जबकि विश्व बैंक के डेटा के अनुसार 2024 में न सिर्फ फ्रीलांस नौकरियां बढ़ रही हैं बल्कि इनका पे आउट भी बढ़ रहा है।

इन्हें मिली पहली नौकरी, अब बारी आपकी  

गाजियाबाद के रोहन चौधरी की सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से बिग वैल्यू शॉप में पहली नौकरी लग गई।
मेरठ के सागर को सफलता के ग्राफिक डिजाइन कोर्स की बदौलत स्मार्ट डिजिटल विंग्स में पहली जॉब हासिल हो गई।

ग्राफिक डिजाइन में बनाएं कॅरिअर

ऑनलाइन मार्केटिंग और सोशल मीडिया के बढ़ते प्रयोग के कारण ग्राफिक डिजाइन सेक्टर सर्वाधिक ऊंचाई छू रहा है। किसी भी तरह का मार्केटिंग, ब्रांडिंग, सोशल मीडिया मटीरियल तैयार करना हो तो आज हर कंपनी को ग्राफिक्स डिजाइनर की जरूरत पड़ती है। डिजाइन में रुचि रखने वाले युवा ग्राफिक डिजाइन स्किल सीखकर 20 से 70 हजार रुपये प्रतिमाह आसानी से कमा सकते हैं। तो दिये गए QR Code को स्कैन कर रजिस्टर करें और डिजाइन की डिमांडिंग इंडस्ट्री में अपना शानदार कॅरिअर बनाने की ओर एक कदम बढ़ाएं।

प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन इन डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम की खूबियां

  • 100% प्लेसमेंट अपॉरचुनिटी
  • 2 महीने की ऑन जॉब ट्रेनिंग
  • 150 घंटे की लाइव व रिकॉर्डेड क्लासेज
  • 40+ लर्निंग टूल्स
  • 25+ लाइव प्रोजेक्ट्स एवं केस स्टडीज
  • 10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल्स
  • फेसबुक एड, गूगल एड, यूट्यूब मार्केटिंग
  • साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
  • इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा मास्टर क्लास
  • ई-बुक्स, प्रोग्राम नोट्स और मॉक टेस्ट
  • गूगल सर्टिफाइड मेंटर्स द्वारा पढ़ाई
  • जॉब इंटरव्यू प्रिपरेशन्स

अमर उजाला पाठकों के लिए खास ऑफर

प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन इन डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम और एडवांस सर्टिफिकेशन इन ग्राफिक डिजाइन प्रोग्राम के नये बैच 13 मई 2024 से शुरू किये जाएंगे। सफलता आज दाखिला लेने जा रहे युवाओं को कोर्स फीस में 4000 रुपये की छूट प्रदान करेगा। साथ ही 2 मई को दाखिला लेने वाले युवाओं को कोर्स फीस में 3000 रुपये की छूट दी जाएगी। इसके बाद दोनों स्किल प्रोग्राम्स की फीस में बढ़ोतरी कर दी जाएगी।

एडमिशन में सहायता के लिए अमर उजाला पाठक 08882765825 पर कॉल और 09310405008 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

  • रायबरेली 9415171179
  • हल्द्वानी 7895701331
  • वाराणसी 7905375651
  • पंजाब 9814817104
  • हिमाचल प्रदेश 9317000345
  • गाजियाबाद 9319223347
  • बारन 9928454505
  • जयपुर 8690276764

 

सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर

देश की जानी – मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार कॅरिअर बनाएं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news