FICCI FLO अमृतसर की तरफ एक विशेष समागम का आयोजन करवाया गया जिसमें रजत शर्मा विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे। यहां उन्होंने विद्यार्थियों के कई सवालों के जवाब दिए।

कार्यक्रम में रजत शर्मा का सम्मान
दरअसल, FICCI FLO (women wing of the Federation of Indian Chamber of C
रजत शर्मा ने दिए सवालों के जवाब
FICCI FLO की ओर से आयोजित कार्यक्रम में चेयरपर्सन हिमानी अरोड़ा द्वारा अपनी अदालत लगाकर रजत शर्मा पर सवालों की बौछार की गई। रजत शर्मा ने सभी सवालों का जवाब दिया गया। कार्यक्रम के अंत में हल्का नॉर्थ से आप विधायक कंवर विजय प्राप्त सिंह व जर्नलिज्म कर रहे विद्यार्थीयों द्वारा दिए गए कई सवाल भी हिमानी अरोड़ा ने पूछे जिसका रजत शर्मा ने एक-एक कर के जवाब दिया।
ommerce & Industry ) अमृतसर की तरफ एक विशेष समागम आयोजित करवाया गया था जिसमें रजत शर्मा विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे थे। यहां कार्यक्रम में FICCI FLO अमृतसर की चेयरपर्सन हिमानी अरोड़ा व उनकी टीम ने रजत शर्मा का स्वागत किया व ज्योति प्रज्वलन करवाया गया। फिक्की फ्लो द्वारा रजत शर्मा को सम्मानित भी किया गया।
