Search
Close this search box.

सफलता के एडवांस ग्राफिक डिजाइन कोर्स से अभिषेक को लर्निंग फीट कंपनी में मिली पहली जॉब

Share:

अगर आपको भी ग्राफिक्स में रुचि है बैनर, पोस्टर, क्रिएटिव चीजें बनाना आपको अच्छा लगता है तो अभिषेक की तरह सफलता के एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की मदद लीजिये और ग्राफिक डिजाइन क्षेत्र में शानदार कॅरिअर बनाइये।

Success Story : Abhishek got his first job in Learning Feet from Advance Graphic Design Course of-safalta

हिमाचल प्रदेश के बीटेक स्टूडेंट अभिषेक शर्मा को एक जॉब की तलाश थी। ग्राफिक डिजाइन में रुचि होने के कारण उन्होंने गूगल पर ग्राफिक डिजाइन कोर्सेज के बारे में सर्च किया इस पर उन्हें सफलता के एडवांस ग्राफिक डिजाइन कोर्स के बारे में जानकारी मिली। सफलता से ये कोर्स करने के बाद आज अभिषेक शर्मा को लर्निंग फीट नाम की कंपनी में ग्राफिक डिजाइन क्षेत्र में पहली जॉब हासिल हो चुकी है। अपनी सक्सेस स्टोरी पर अभिषेक शर्मा ने कहा कि सफलता से एडवांस ग्राफिक डिजाइन सीखने के दौरान मेरा अनुभव शानदार रहा। दिवेश गिरी की गाइडेंस में मैंने सफलता से फोटोशॉप, इलस्ट्रेटर, इन डिजाइन, प्रीमियर प्रो और कोरल ड्रॉ जैसे सॉफ्टवेयर सीखे। सफलता द्वारा सिखाये गए ग्राफिक डिजाइन कोर्स के टूल्स मैं मास्टर बन गया। कोर्स के दौरान प्लेसमेंट मैनेजर प्रीति रावत ने मुझे इंटर्नशिप अपॉरचुनिटी उपलब्ध कराई। जिसकी बदौलत मुझे प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका मिला। जिससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया। लर्निंग फीट में काम मिलने पर मैं सफलता की पूरी टीम का आभार व्यक्त करता हूं। अगर आपको भी ग्राफिक्स में रुचि है बैनर, पोस्टर, क्रिएटिव चीजें बनाना आपको अच्छा लगता है तो अभिषेक की तरह सफलता के एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की मदद लीजिये और ग्राफिक डिजाइन क्षेत्र में शानदार कॅरिअर बनाइये।

क्रिएटिविटी के हिसाब से डिसाइड होगी सैलरी

क्रिएटिविटी के ऊपर चलने वाली ग्राफिक डिजाइनिंग की इंडस्ट्री में आपकी सैलरी आपके टैलेंट और आपकी क्रिएटिविटी के ऊपर निर्भर करेगी। ग्राफिक डिजाइनिंग ऐसी इंडस्ट्री है जहां आप अपने टैलेंट के आधार पर किसी बड़ी कंपनी में नौकरी करके या फ्रीलांसर के तौर पर भी काम करके लाखों रुपये कमा सकते हैं। वर्तमान समय में भारत में एक ग्राफिक डिजाइनर को कॅरिअर की शुरुआत में एवरेज 2 से 3 लाख का पैकेज मिल जाता है। वहीं थोड़ा एक्सपीरियंस हो जाने के बाद ये आसानी से 5 से 6 लाख रुपए सालाना कमा सकते हैं।

कहां मिलेगी नौकरी

ग्राफिक डिजाइनिंग का काम जानने वाले लोगों की वेबसाइट, एडवरटाइजिंग एजेंसी, किताबें, पब्लिक रिलेशन, प्रोडक्ट डिजाइनिंग, फिल्म प्रोडक्शन, कंप्यूटर गेम्स डिजाइनिंग, पत्रिकाएं, पोस्टर्स, प्रोडक्ट पैकिजिंग, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और एनीमेशन समेत काफी जगहों पर डिमांड है और इन्हें यहां पर अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिल रही है। वहीं थोड़ा काम सीखने के बाद आप प्रोडक्ट पैकेजिंग और प्रोडक्ट डिजाइनिंग, फिल्म प्रोडक्शन, कंप्यूटर गेम्स डिजाइनिंग तथा अन्य कई जगहों पर भी काम हासिल कर सकते हैं।

सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर

देश की जानी – मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार कॅरिअर बनाएं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news