Search
Close this search box.

एनआईटी समेत 96 कॉलेजों में खाली सीटों के लिए खुलेगी विंडो, काउंसलिंग के स्पेशल राउंड होंगे आयोजित

Share:

एनआईटी, आईआईईएसटी, आईआईआईटी समेत 96 शीर्ष तकनीकी कॉलेजों में खाली सीटों पर दाखिले के लिए एक बार फिर से ऑनलाइन आवेदन विंडो खुलने जा रही है।

एनआईटी, आईआईईएसटी, आईआईआईटी समेत 96 शीर्ष तकनीकी कॉलेजों में खाली सीटों पर दाखिले के लिए एक बार फिर से ऑनलाइन आवेदन विंडो खुलने जा रही है। जिन छात्रों ने अभी तक एक बार भी आवेदन पत्र नहीं भरा है, उनके लिये सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड 2023 (सीएसएबी) तीन अगस्त से दो स्पेशल राउंड काउंसलिंग आयोजित करने जा रहा है। इसके लिए छात्रों को तीन अगस्त से सीएसएबी की वेबसाइट पर जाकर स्पेशल राउंड काउंसलिंग के लिए पंजीकरण, च्वाइस फिलिंग भरने के साथ फीस जमा करनी होगी। जोसा काउंसलिंग के अध्यक्ष और एनआईटी राउरकेला के निदेशक प्रोफेसर के. उमामेहश्वर राव ने बताया कि सोमवार देर शाम सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड 2023 (सीएसएबी) की वेबसाइट पर नया बुलेटिन अपलोड हो गया है। इसमें छात्रों के लिए चार प्रमुख जानकारियां हैं। आरक्षित वर्ग के जिन छात्रों के पास आरक्षण का लाभ लेने के लिए संबंधित सर्टिफिकेट नहीं थे, उन्हें 30 और 31 जुलाई तक सर्टिफिकेट करने का आखिरी मौका होगा। यदि कोई छात्र इस समय-अवधि में सर्टिफिकेट जमा नहीं कर पाता है तो फिर उसको दाखिले में आरक्षित वर्ग का लाभ नहीं मिलेगा। उसे सामान्य वर्ग के छात्रों के साथ मेरिट के आधार पर सीट मिलेगी।

10 अगस्त तक कंपार्टमेंट के रिजल्ट आने की संभावना
एनआईटी, आईआईआईटी समेत 96 शीर्ष तकनीकी कॉलेजों में बीटेक दाखिले के लिए 12वीं कक्षा में 75 फीसदी अनिवार्य पात्रता मापदंड है। जिन छात्रों ने इस पात्रता मापदंड को पूरा करने के लिए कंपार्टमेंट, इंप्रूवमेंट या सप्लीमेंट की परीक्षा दी होगी, उनके पास यह सर्टिफिकेट जमा करने का 12 अगस्त तक आखिरी मौका होेगा। सूत्रों के मुताबिक, सीबीएसई बोर्ड 10 अगस्त तक कंपार्टमेंट या इंप्रूवमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है। इसलिए जोसा काउंसलिंग 2023 के तहत छात्रों को 12 अगस्त तक सर्टिफिकेट अपलोड करने का आखिरी मौका होगा। जबकि 14 अगस्त तक ऐसे छात्रों को दाखिला मिलेगा।

तीन से स्पेशल राउंड काउंसलिंग में पंजीकरण
खाली सीटों की जानकारी तीन अगस्त को सार्वजनिक की जाएंगी। इसी दिन शाम को इन खाली सीटों के लिए स्पेशल राउंड काउंसलिंग की विंडो ओपन होगी। अभी तक जिन छात्रों ने जोसा काउंसलिंग में एक बार भी आवेदन नहीं किया होगा, ये भी सात अगस्त तक पंजीकरण, च्वाइस फिलिंग व फीस भर सकेंगे। आठ को पहले स्पेशल राउंड काउंसलिंग की कटऑफ जारी होगी। इसके बाद 12 अगस्त को दूसरे स्पेशल राउंड काउंसलिंग में पंजीकरण, च्वाइस फिलिंग व फीस जमा कर सकेंगे। इसके आधार पर 17 अगस्त दाखिला लेना होगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news