अगर आप 12वीं पास हैं और ग्रेजुएशन करना चाहते हैं लेकिन आपके पास बेहतर कॉलेज से ग्रेजुएशन करने की फीस नहीं है तो आप देश के जाने माने एडटेक ब्रांड सफलता डॉट कॉम से Advance Digital Marketing कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स से 2 से 4 महीने में आपको पहली जॉब हासिल हो जाएगी। जिससे आप आत्मनिर्भर होकर ग्रेजुएशन कर सकेंगे।
अगर आप 12वीं पास हैं और ग्रेजुएशन करना चाहते हैं लेकिन आपके पास बेहतर कॉलेज से ग्रेजुएशन करने की फीस नहीं है कोर्स की खासियत ये है कि अब तक इस कोर्स में रजिस्टर्ड हुए 90% छात्रों को जॉब मिल चुकी है। जिससे न सिर्फ उन्होंने अपने ग्रेजुएशन की फीस भरी बल्कि ग्रेजुएशन में ही पहली जॉब हासिल कर डिजिटल सेक्टर में शानदार करिअर की ओर एक कदम भी बढ़ाया। अगर आप भी ऐसे छात्रों की तरह अपनी ग्रेजुएशन की फीस भरने के इच्छुक हैं तो सफलता के एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। Adlift, Hemlays, Appenventiv, HDFC, Flipkart, Amazon आदि 100 से अधिक हायरिंग पार्टनर्स कंपनियों में सफलता द्वारा स्किल्ड स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट आसानी से हो जाती है। इस कोर्स के जरिए आप हिंदुस्तान की टॉप यूनिवर्सिटीज में पढ़ने का सपना भी पूरा कर सकते हैं। इससे आपके माता – पिता से आपकी पढ़ाई का भार हल्का हो जाएगा। अपने घर में आप भी आर्थिक मदद करने की स्थिति में आ जाएंगे।
जिन स्टूडेंट्स को ग्रेजुएशन के दौरान मिली जॉब
जगह-कैंडिडेट का नाम | जिस कंपनी में मिली जॉब | ग्रेजुएशन |
जम्मू – मिश्री चौरसिया | Webside Zone | बीकॉम |
मऊ – खुशबू | GEMA | बीए |
प्रयागराज – गुलशन | Uber | बीएससी |
आगरा – प्रिया | Webtrills | बीकॉम |
उन्नाव – दीक्षा | Megabite Advertisement | बीए |
लखनऊ – ज्योतिका | Connective 9 | 12वीं |
लखनऊ – श्रृष्टि | logelite | बीकॉम थर्ड इयर |
मेरठ – अक्षिता त्यागी | Sevon Figure Concepts | बीकॉम |
मुरादाबाद – तुषार | Rent Sewa | बीएससी |
आपको क्यों सीखनी चाहिए डिजिटल मार्केटिंग
-
- इंक्रीजिंग इंडस्ट्री – डिजिटल मार्केटिंग एक इंक्रीजिंग इंडस्ट्री है, जिसमें करिअर बनाने जा रहे युवाओं को लाखों अपॉरचुनिटीज मिल रहीं हैं। आने वाले कई दशकों तक इस क्षेत्र में नौकरियों की कोई कमी नहीं होने वाली इसलिए देश के हजारों युवा हर रोज इस क्षेत्र में करिअर बनाने का मन बना रहे हैं।
-
- बेहतर सैलरी – कुछ ही वर्ष पुराना क्षेत्र होने के कारण इस फील्ड में नौकरियों की संख्या ज्यादा है जिसके मुकाबले स्किल्ड लोगों की संख्या कम है। इसीलिए इस फील्ड में करिअर बना रहे युवाओं को बेहतर पैकेज पर नौकरी दी जा रही है।
- मल्टीपल जॉब ऑप्शन – इस क्षेत्र में स्किल हासिल करने वाले युवाओं को नौकरी के बहुत से ऑप्शन मिल रहे हैं। युवा ई मेल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, एसईओ एक्सपर्ट्स, गूगल एड एक्सपर्ट्स, डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट्स आदि प्रोफाइल पर अपना करिअर बना सकते हैं।
- 100 फीसद प्लेसमेंट असिस्टेंस
- 100 घंटे लाइव इंटरेक्टिव क्लासेस
- 20 लर्निंग टूल्स
- 8 लाइव प्रोजेक्ट्स
- गूगल सर्टिफाइड अनुभवी फैकल्टी द्वारा प्रशिक्षण
- साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
- एक्सपर्ट्स के साथ मास्टर क्लास
- कम्प्लीमेंट्री कोर्स – सॉफ्ट स्किल्स
सफलता के साथ बनाएं अपना करिअर
देश की जानी – मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार करिअर बनाएं।