Search
Close this search box.

डिजिटली स्किल्ड युवाओं को मिल रहा शानदार वेतन, 90 दिनों में हासिल कर रहे 2.5 से 5 लाख तक का पैकेज, जानें कैसे

Share:

मैंकिंजे ग्लोबल इंस्टीट्यूट की एक रिपोर्ट के अनुसार 2017 के बाद 99 प्रतिशत ग्रोथ करने वाले सेक्टरों में शुमार डिजिटल सेक्टर में 2025 तक 6 – 7 करोड़ नौकरियां निकलेंगी। जिसके साथ ही 2025 तक डिजिटल सेक्टर 80 लाख करोड़ तक का हो जाएगा। इसलिए नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह एक बेहतर करिअर क्षेत्र साबित हो सकता है। बीते 5 महीनों की बात करें तो यहां से एडवांस्ड डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कर चुके 500 से अधिक कैंडिडेट्स को

जॉब हासिल करने वाले कुछ युवा

  • कोर्स के बाद HDFC बैंक में 2.5 लाख के पैकेज पर पहली नौकरी मिल गई। प्रियांशी अग्रवाल, नोएडा
  • कोर्स के बाद KidZania कंपनी में 2.9 लाख के पैकेज पर पहली जॉब मिल गई। इमरान अली, सीमापुरी दिल्ली
  • कोर्स के बाद More Task कंपनी में 3.5 लाख के पैकेज पर नौकरी मिली। खुशी जांगिड़, हरियाणा
  • कोर्स के बाद Startek में पहली 3.5 लाख के पैकेज पर पहली जॉब हासिल हुई। नयन निगम, लखनऊ

ये हैं आपके स्टार शिक्षक 

  1. शिखर रमन, Ex- Google Operation Center, Accenture, Wipro
  2. अमन कपूर, Ex- DIDM,
  3. शिवानी गुप्ता, Ex- The Digital Pathshala
  4. संतुष्टि रैना, Ex- NIIM

एडवांस्ड डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की खूबियां

  • 100 घंटे की लाइव इंटरेक्टिव क्लासेज
  • 100% जॉब प्लेसमेंट असिस्टेंस
  • 20 लर्निंग टूल्स
  • 8 से अधिक लाइव प्रोजेक्ट एंड केस स्टडीज
  • 5 सर्टिफिकेट
  • गूगल सर्टिफाइड अनुभवी फैकल्टी द्वारा पढ़ाया जाएगा
  • इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा मास्टर सेशन

डिजिटल मार्केटिंग सीखने के फायदे

  1. आकर्षक सैलरी
  2. बड़े शहरों में जॉब
  3. विदेशों में नौकरी के अवसर
  4. खुद का बिजनेस शुरू करने का मौका
  5. आसानी से करिअर शुरू करने का अवसर

सफलता के साथ बनाएं अपना करिअर

देश की जानी – मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार करिअर बनाएं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news