IDBI Recruitment 2022: भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) ने एक्जीक्यूटिव ऑफिसर्स (अनुबंध पर) और IDBI बैंक PGDBF 2022-23 में असिस्टेंट मैनेजर, ग्रेड- A के पदों (IDBI Recruitment 2022) को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (IDBI Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे IDBI की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (IDBI Recruitment 2022) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जून है.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ibpsonline.ibps.in/idbieapr22/ पर क्लिक करके भी इन पदों (IDBI Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://www.idbibank.in/pdf/careers/Detailed-Advertisement.pdf के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन (IDBI Recruitment 2022) को भी देख सकते हैं. इस भर्ती (IDBI Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 1544 पदों को भरा जाएगा.
IDBI Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 03 जून 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 17 जून 2022
IDBI Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण
कार्यकारी – 1044 (यूआर-418, एससी-175, एसटी-79, ईडब्ल्यूएस-104, पीएच- 41) स्नातक
असिस्टेंट मैनेजर (PGDBF) – 500 (UR-200, SC-121, ST-28, OBC-101, EWS-50, PH-20)
IDBI Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड
सरकार द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए.
IDBI Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा
एक्जीक्यूटिव (अनुबंध पर) – 20 से 25 वर्ष
आईडीबीआई बैंक पीजीडीबीएफ 2022-23 – 21 से 28 वर्ष
IDBI Recruitment 2022 के लिए वेतन
आईडीबीआई कार्यकारी वेतन
रु.29,000/- पहले वर्ष में प्रति माह
रुपये 31,000/- दूसरे वर्ष में प्रति माह
सेवा के तीसरे वर्ष में रु.34,000/- प्रति माह
आईडीबीआई एएम वेतन
9 महीने की प्रशिक्षण अवधि के दौरान – 2,500/- रुपये प्रति माह
3 महीने की इंटर्नशिप अवधि के दौरान – रु.10,000/- प्रति माह
पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद – 36,000/- रुपये प्रति माह वेतनमान में 36000-1490(7)-46430-1740(2)-49910-1990(7)-63840(17 वर्ष)