Search
Close this search box.

होली की रात हिंसक झड़प में सात उपद्रवी को जेल:कैसे शुरू हुई थी हिंसा, क्या हिंसा की पहले से थी तैयारी विस्फोटक भी हुआ जब्त

Share:

झारखंड के बरही के पदम में दो गुटों में हिंसक झड़प हुई थी। इस घटना में दोनों तरफ के कई लोग घायल हुए थे साथ ही कुछ पुलिस वालों को भी गंभीर चोट आयी थी। पदमा ओपी में अलग अलग तीन प्राथमिकी दर्ज किए गए हैं। इस मामले में दोनो पक्षों के 100 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी अभियुक्त बनाए गए है। इस घटना को लेकर पदमा ओपी में एसडीपीओ नाजीर अख्तर ने प्रेस कांफ्रेंस कर घटनाक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया की पदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत होली त्योहार के शाम पदमा चौक पर विधि व्यवस्था में तैनात पुलिस अधिकारी द्वारा सूचना दिया गया की दो गुटों के बीच भयंकर झड़प हो रहा है। जिसमे दोनो गुट के लोग एक दूसरे के उपर पथराव कर रहे है जिसमे कुछ लोगों का घायल होने की भी सूचना प्राप्त हुआ।

कैसे हुई कार्रवाई
सूचना मिलते ही ओपी पदमा थाना प्रभारी अतिरिक्त बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन उपद्रवियों की संख्या अधिक होने की सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दिया गया। सूचना मिलते ही बरही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाजिर अख्तर एवं पुलिस निरीक्षक बरही अंचल जगलाल मुंडा रैफ जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं पुलिस पदाधिकारियों द्वारा स्थिति को नियंत्रित करने के उद्देश्य से दोनों गुटों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन दोनो पक्ष उग्र हो गए और दोनों गुट मिलकर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस पथराव में ओपी पदमा थाना प्रभारी सहित पांच अन्य जवान घायल हो गए तथा थाना का सरकारी वाहन सूमो विक्टा क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर उपस्थित पुलिस बलों की सहायता से स्थिति को नियंत्रित करते हुए उपद्रवियों के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी अभियान में अभियुक्त प्रकाश ओझा और पवन ओझा के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री देशी बम, बम बनाने के उपकरण सहित दो

​​​​​​​देशी कट्टा बरामद किया गया।
घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं ट्रैक्टर सहित अन्य वाहन जब्त किया गया। इस घटना में पुलिस द्वारा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के उद्देश्य से पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला, विस्फोटक सामग्री एवं अवैध हथियार रखने के आरोप में एवं अलग – अलग कांडो में लगभग 55 नामजद एवं 150 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज कांडो के अभियुक्तों के विरुद्ध किए गए छापेमारी में 9 मार्च के शाम विभिन्न स्थानों से कुल सात उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसे जेल भेज दिया गया।

किन धाराओं पर दर्ज हुआ मामला
पुलिस द्वारा दर्ज किया गया कांड: बरही ( पदमा ओपी) कांड संख्या – 104/23 धारा 147/148/149/ 341/323/ 324/326/427/504/506 भ0द0वी
बरही ( पदमा ओपी) कांड संख्या 105/23 धारा 25(1-B)a/26/35 आयुद्ध अधिनियम एवं 4/5 विस्फोटक अधिनियम
बरही ( पदमा ओपी) कांड संख्या 106/23 धारा 147/148/149/353/341/ 323/307/332/333/337/ 338/427/188/504/506 भा०द०वी० एवं 3 लोक संपत्ति का नुकसान निवारण अधिनियम

क्या – क्या हुआ जब्त
घटना में प्रयुक्त हुए कुल 6 मोटरसाइकिल जब्त किया गया, घटना में प्रयुक्त तीन ट्रैक्टर ट्रॉली एवं एक ट्रैक्टर पानी टैंकर सहित, तीन चार पहिया वाहन, घटना में प्रयुक्त तलवार फरसा और लाठी डंडा, विस्फोटक सामग्री एवं 3 देशी बम एवं दो देशी कट्टा बरामद किया गया।

किस- किस को भेजा गया जेल
विक्की ओझा पिता भीम ओझा, ध्रुव ओझा पिता स्व अर्जुन ओझा, अनिल पांडेय उर्फ डोमा पिता स्व जागी ओझा, शिवकुमार पांडेय पिता नरेश ओझा, गौतम ओझा पिता स्व० अर्जुन ओझा, पप्पू ओझा पिता स्व० गोविंद ओझा एवं बिगुण ओझा पिता शिबू ओझा शामिल है

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news