अलीगढ़ के DS कॉलेज में छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने वाले मुस्लिम छात्र के पास से फर्जी ID बरामद हुई हैं। पुलिस इन आईडी की जांच कर रही है। आरोपी छात्र हाथ में कलावा बांधकर कॉलेज आता था और खुद को हिंदू बताकर छात्राओं से मिलता था।
इतना ही नहीं उसने हिंदू नाम से फर्जी आधार कार्ड भी बनवा रखे थे। पुलिस को उसके पास से कई फर्जी आधार और पैन कार्ड बरामद हुए हैं। जिसमें उसकी पहचान अलग-अलग है। कुछ में उसका नाम मो. सुहैल लिखा है, तो कुछ आईडी कार्ड पर उसका नाम राहुल शर्मा लिखा हुआ है। हिंदू छात्राओं से वह राहुल नाम से ही मिलता था।
कॉलेज में छात्राओं से की थी अश्लीलता
डीएस कॉलेज के BCA के एक मुस्लिम छात्र पर दो छात्राओं ने आरोप लगाया था कि बुधवार को वह उनके साथ आकर बैठ गया। कुछ देर बाद वह उनके साथ अश्लीलता करने लगा। जिसके बाद छात्राओं ने इसकी जानकारी अन्य छात्रों और प्रॉक्टर को दी।
छात्राओं से छेड़छाड़ होने पर जब अन्य छात्र उसके पास पहुंचे तो वह उनसे उलझ गया। आरोपी छात्र से जब उसका नाम पूछा गया तो उसने हिंदू नाम बताया और आईडी कार्ड भी दिखाया। लेकिन जांच करने पर पता चला कि आरोपी छात्र मुस्लिम है और अपनी पहचान छिपाने के लिए उसने फर्जी आईडी कार्ड बनवा रखे हैं।
पकड़े जाने पर बोला, दूसरे धर्म की करते हैं इज्जत
आरोपी छात्र को जब पकड़ लिया गया तो उसके हाथ में कलावा बंधा हुआ था और उसने कड़ा भी पहन रखा था। लेकिन बाद में पता चला कि आरोपी मुस्लिम है और लोगों को गुमराह करने के लिए उसने ऐसा किया है। पकड़े जाने के बाद आरोपी छात्र बोला कि वह अन्य धर्म की भी इज्जत करता है, इसलिए उसने हाथ में कलावा बांधा है। लेकिन फर्जी आईडी मिलने के बाद पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है और उससे पूछताछ भी की जा रही है।
छात्र बोले- लगातार होते हैं मामले
एबीवीपी के पूर्व प्रांत मंत्री बलदेव चौधरी सीटू ने कहा कि डीएस कालेज में गैर हिंदू छात्र लगातार अपना नाम छिपाकर छात्राओं को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। अब तक दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें उन्होंने अपनी पहचान छिपाई है। लेकिन पुलिस मामूली धाराओं में कार्रवाई करके उन्हें छोड़ देती है। सीटू ने कहा कि अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन किया जाएगा। जिससे कि दुबारा ऐसी घटना न हो।
कालेज से किया गया सस्पेंड
छात्र के पकड़े जाने के बाद प्रॉक्टर टीम ने तत्काल गांधीपार्क थाना को सूचना दी और आरोपी छात्र को पुलिस के हवाले कर दिया। इसके साथ ही उसे कालेज से निलंबित कर दिया गया है। उसके पास मिली आईडी और दवाइयां भी पुलिस को सौंप दी गई हैं।
वहीं सीओ सेकंड एएसपी पुनीत द्विवेदी ने बताया कि आरोपी छात्र से पूछताछ की जा रही है। उसके पास से मिले फर्जी आर्इडी और दस्तावेजों की भी जांच हो रही है। आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।