उन्नाव के पोनी रोड झंडा चौराहे के पास रखा ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने से फुंक गया, जिससे चार मोहल्लों के सैकड़ों घरों की बिजली गुल हो गई। क्षेत्रीय लोगों ने विभाग को जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे बिजली कर्मियों ने जले ट्रांसफार्मर को देखा। इसके बाद आज नया ट्रांसफार्मर लाया गया। इस दौरान बीस घंटे तक बिजली गुल रही।
पोनी रोड झंडा चौराहे के पास रखा 630 केवीए का ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने के कारण फुंक गया। ट्रांसफार्मर में आग लगने से आस पास की गुजरी एबीसी केबिल भी जल गई। आग की लपटें देख विभाग को सूचना दी गई, जिस पर शट डाउन लिया गया और किसी तरह आग बुझाई गई। रात के समय ही बिजली कर्मियों ने मरम्मत करने का प्रयास किया लेकिन ट्रांसफार्मर फुंकने और केबिल जलने के कारण मरम्मत नहीं हो सकी। इस पर बिजलीकर्मी वापस चले गये।
उन्नाव में बिजली कटौती से लोग परेशान रहे, कर्मी फॉल्ट सही करने की कोशिश में लगे रहे।
उन्नाव में बिजली कटौती से लोग परेशान रहे, कर्मी फॉल्ट सही करने की कोशिश में लगे रहे।
कई बार बिजली कटौती होने से लोग रहे परेशान
इस दौरान ब्रह्मनगर, गंगानगर, रामनगर, पोनी रोड झंडा चौराहे के सैकड़ों घरों की बिजली गुल हो गई। बिजली न आने से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ा। आज क्रेन से नया ट्रांसफार्मर लाया गया। इसके बाद बिजली कर्मियों ने तेल गर्म कर ट्रांसफार्मर में डालकर उसे गर्म किया, इसके बाद आपूर्ति चालू हो सकी। इस दौरान बीस घंटे तक सैकड़ों घरों की बिजली गुल रही, जिससे लोग खासे परेशान रहे।इसके अलावा दिन से लेकर रात तक कई बार बिजली कटौती और रोस्टिंग किये जाने के कारण नगरवासियों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
अभियान चलाकर काटे जा रहे बिजली कनेक्शन
बिजली विभाग के द्वारा नगर में बिल बकायेदारी को लेकर लगातार कनेक्शन काटे जा रहे हैं अधिकारियों के निर्देश हैं कनेक्शन धारक समय से बिल जमा करें यदि नहीं जमा करते हैं तो उनके कनेक्शन काटे जाएंगे जिन उपभोक्ताओं का बिल ज्यादा है वह पार्ट में भी बिल जमा कर सकते हैं