विश्व में सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित काजा पेट्रोल पंप में पेट्रोल 108.38 (एक्स्ट्रा प्रीमियम -95) रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। एमएस पेट्रोल के दाम भी 101.69 रुपये प्रति लीटर हैं। यहां डीजल 86.95 और केरोसिन (मिट्टी का तेल) 85.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। बता दें कि यह पेट्रोल पंप भारत-तिब्बत सीमा पर ग्रांफू-समदो मार्ग पर समुद्रतल से 3,800 मीटर की ऊंचाई पर लाहौल-स्पीति के काजा में स्थित है।
प्रदेश की राजधानी शिमला से यह पेट्रोल पंप 425 किलोमीटर की दूर है। हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम का स्पीति घाटी में यह एकमात्र पंप है। इस पंप पर कर्मचारी सर्दी के मौसम में खासकर जनवरी में शून्य से 25 डिग्री तापमान में भी उपभोक्ताओं को पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति करते हैं। वहीं, मनाली-केलांग-लेह मार्ग पर दो पेट्रोल पंप है।
एक्स्ट्रा प्रीमियम- 95 पेट्रोल
दिनांक रुपये
15 अगस्त 106.99
16 अगस्त 107.46
17 अगस्त से अब तक 108.38
एमएस पेट्रोल
दिनांक रुपये
15 अगस्त 101.24
16 अगस्त 101.69
डीजल
दिनांक रुपये
15 अगस्त 86.65
वर्तमान में दाम 86.95