Search
Close this search box.

मथुरा : अक्षय पुण्य प्राप्ति को पंचकोसीय परिक्रमा में उमड़ा आस्था का सैलाब

Share:

परिक्रमा में उमडा आस्था का सैलाब, अक्षय नवमी पर अक्षय पुण्य प्राप्ति हेतु पंचकोसीय एवं 18 कोसीय परिक्रमा करते महिला पुरूष, बढे बच्चे 

अक्षय नवमी पर बुधवार को पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग पर भक्तों का रेला सुबह से ही उमड़ पड़ा। परिक्रमार्थियों ने अक्षय पुण्य प्राप्ति के लिए नंगे पैर राधे-राधे के जयकारे लगाते हुए प्रभु भक्ति में लीन होकर परिक्रमा शुरू की। परिक्रमा मार्ग पर पूर्वान्ह तक मानव श्रृंखला नहीं टूटी। अनुमान है कि यह परिक्रमार्थियों का सैलाब दोपहर तक और बढ़ेगा।

अक्षय नवमी की परिक्रमा हल्की ठंड में मंगलवार आधी रात ही शुरू हो गई थी। बुधवार सुबह होते ही यह सिलसिला इतना तेज हुआ कि परिक्रमार्थियों के रैली से सड़क लबालब हो गई। संकरे मार्ग भी श्रद्धालुओं के कदम रोक नहीं सके। वह तो अपने ईश्वर की भक्ति हर परिक्रमार्थी सराबोर नजर आ रहा है। पूरे परिक्रमा मार्ग में आस्था की डोर में बंधे श्रद्धालुओं से श्रीकृष्ण और राधा का प्रेम रस बरस रहा था। टोलियों के रूप में कोई तीन वन, तो कोई मथुरा की परिक्रमा लगा रहा था।

नगर निगम के नगर आयुक्त ने परिक्रमा मार्ग को सुगम बनाने की कोशिश की थी, लेकिन फिर भी श्रद्धालुओं को गंदगी और कीचड़ से निकलना पड़ा। शहर की अंदर और बाहर की कॉलोनियों से लोग परिक्रमा में शामिल हुए। मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा आदि के श्रद्धालुओं ने भी तीन वन और मथुरा की परिक्रमा लगाई। जगह-जगह गन्ना, मूली, गाजर आदि खाने के लिए भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। महिलाओं ने चाट का भी आनंद लिया। कई स्थानों पर मेले जैसा नजारा रहा। समाजसेवियों ने प्याऊ लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा की। परिक्रमा मार्ग में जाम से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की थी।

जाम से बचने के लिए पुलिस क्वालिटी तिराहा, भूतेश्वर, सरस्वती कुंड आदि क्षेत्र में श्रद्धालुओं और वाहनों को निकलवाती रही। परिक्रमा से पहले कई श्रद्धालुओं ने मथुरा के विश्रामघाट पर यमुना स्नान कर पूजन किया। बंगाली घाट, रंगेश्वर महादेव मंदिर, डैंपियर नगर, भूतेश्वर, कंकाली, पोतराकुंड, सरस्वती कुंड, चामुंडा, गायत्री तपोभूमि, गोकर्णनाथ, मोक्षधाम, गऊघाट पर भारी भीड़ रही।

ऐसी मान्यता है कि अक्षय नवमी पर वृंदावन, मथुरा और गरुण गोविंद (तीन वन) की 18 कोसीय परिक्रमा करने से भक्त को अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। इसी भावना के साथ भक्त परिक्रमा के लिए निकल पड़े। मथुरा की परिक्रमा में दिक्कतों को जानने के लिए खुद महापौर डॉ. मुकेश आर्य बंधु और नगर आयुक्त अनुनय झा पहुंचे। जहां उन्होंने कमियां मिलने पर तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news