Search
Close this search box.

नैनी हत्याकांड :शराब के नशे में धुत दो युवकों ने मारी थी गोली, दोनों हमलावर हिरासत में

Share:

Prayagraj News :  अमित जायसवाल। फाइल फोटो

पुलिस ने दोनों हमलावरों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ में जुटी है। मृतक गल्ला मंडी का रहने वाला था और वहीं मसालों का कारोबार करता था। बृहस्पतिवार रात 11 बजे के करीबी गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी।

नैनी में जीईसी कंपनी के पास मसाला कारोबारी अमित जायसवाल (35) की हत्या शराबी युवकों ने की थी। घूरने का आरोप लगाकर उन्होंने पहले गालियां दीं और विरोध पर उसे गोली मारकर भाग निकले थे। पुलिस ने दोनों हमलावरों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ में जुटी है। मृतक गल्ला मंडी का रहने वाला था और वहीं मसालों का कारोबार करता था। बृहस्पतिवार रात 11 बजे के करीबी गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने उसके मोबाइल को चेक किया तो पता चला कि घटना के बाद आखिरी बार उसकी बात सूरज उर्फ देवांश से हुई।

सूरज नैनी बाजार में ही प्लास्टिक के सामान की दुकान चलाता है। पुलिस ने उसे बुलाकर पूछताछ की तो घटना का खुलासा हो गया। पुलिस के मुताबिक, सूरज ने बताया कि वह अमित के साथ रात में रोजाना दुकान बंद करने के बाद घूमने निकल जाता था। बृहस्पतिवार रात भी दोनों अशोक टाकीज चौराहे पर पहुंचे। वहां चिकन खाने के बाद वह सिगरेट पीने के लिए जीईसी कंपनी के पास स्थित बाबा पान की दुकान पर पहुंचे।

दोनों सिगरेट पी रहे थे तभी वहां दो युवक पहुंचे। इनमें से एक बुलेट जबकि दूसरा कार से आया था। दोनों शराब के नशे में धुत थे। उन्होंने भी दुकान से सिगरेट खरीदी। इसी दौरान उनमें से एक जबरन अमित से उलझ गया। रौब झाड़ते हुए किनारे खड़े होकर बात करने को कहा। अमित ने विरोध किया तो गालीगलौज करने लगा जिस पर दोनों में गुत्थमगुत्था होने लगी। उसने किसी तरह दोनों को अलग किया जिस पर एक युवक बुलेट और दूसरा कार में बैठ गया।

कुछ देर बाद कार से निकलकर युवक फिर अमित से झगड़ने लगा। इसी दौरान उसके बुलेट पर बैठे साथी ने असलहा निकालकर अमित के सिर में गोली कार दी। गोली लगते ही अमित जमीन पर गिर पड़ा तो वह दहशत में आ गया। इसके बाद वह वहां से भाग निकला। अफसरों ने पूछा कि उसने पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी तो उसने बताया कि वह डर गया था।

अरैल, सब्जी मंडी मोहल्ले के हैं हमलावर
सूत्रों के मुताबिक, जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला कि कार से आया हमलावर अमरमणि त्रिपाठी निवासी बंदुआगली नैनी व बुलेट सवार राजू पांडेय है। इसके बाद शाम को उन्हें हिरासत में ले लिया गया। देर रात तक उनसे पूछताछ जारी थी। पुलिस दोनों के वाहनों के जरिए और सीसीटीवी फुटेज से उन तक पहुंची।

 

दोनों सिगरेट पी रहे थे तभी वहां दो युवक पहुंचे। इनमें से एक बाइक जबकि दूसरा कार से आया था। दोनों शराब के नशे में धुत थे। उन्होंने भी दुकान से सिगरेट खरीदी। इसी दौरान उनमें से एक जबरन अमित से उलझ गया। घूरने का आरोप लगाकर वह गालीगलौज करने लगा। अमित व उसने विरोध किया तो असलहा निकाल लिया और गोली चला दी। गोली लगते ही अमित जमीन पर गिर पड़ा तो वह दहशत में आ गया। इसके बाद वह वहां से भाग निकला। अफसरों ने पूछा कि उसने पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी तो उसने बताया कि वह डर गया था।

अरैल, सब्जी मंडी मोहल्ले के हैं हमलावर
सूत्रों के मुताबिक, जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला कि इनमें से एक अरैल जबकि दूसरा सब्जी मंडी के पास का रहने वाला है। जिसके बाद शाम को उन्हें हिरासत में ले लिया गया। देर रात तक उनसे पूछताछ जारी थी। पुलिस दोनों के वाहनों के जरिए और सीसीटीवी फुटेज से उन तक पहुंची।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news