लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत इंजीनियर एवं लखनऊ के आशियाना निवासी शिव प्रसाद वर्मा के खाते से कोलकाता के जालसाजों ने 5.17 लाख रुपये खाते से पार कर दिए। पीड़ित ने जालसाजी की रिपोर्ट साइबर क्राइम सेल में की है।
लोक निर्माण विभाग में सेवानिवृत इंजीनियर शिव प्रसाद वर्मा के साथ ने 5.17 लाख रुपये खाते से पार होने की चर्चा बुधवार को जोरशोर पर रही। विभागीय इंजीनियरों ने पुराने साथी के साथ हुई इस घटना के लिए लखनऊ पुलिस के आला अधिकारियों से खुलासे की अपील की। इससे पूर्व शिव प्रसाद वर्मा ने आशियाना थाने में भी उनके साथ हुई घटना की लिखित शिकायत दर्ज करायी है।
पीड़ित की ओर से आशियाना थाने में दिये गये शिकायती पत्र के अनुसार उन्हें दो दिन पूर्व रात्रि में एक फोन आया और फोन पर बात कर रहे शख्स खुद ने खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताया। उसने बिजली काटने की बात कही और पुराना भुगतान करने को कहा। पीड़ित को एक ऐप डाउनलोड करने और उसके माध्यम से 10 लाख रुपये जमा करने को कहा, जो इनके द्वारा किया गया। दूसरे दिन सुबह के वक्त पांच लाख 17 हजार रुपये कटने का उनके पास मोबाइल पर मैसेज आया।
बैंक और बिजली विभाग से वार्ता के बाद पीड़ित सेवानिवृत इंजीनियर को उनके साथ लूट की घटना की जानकारी हुई। इस मामले में साइबर क्राइम सेल ने जांच शुरू की तो पता चला कि पीड़ित के खाते से निकली रकम कोलकाता में खुले किसी खाते में पहुंची है। शुरूआती जांच के आधार पर अब आशियाना पुलिस साइबर क्राइम सेल की मदद से जालसाजों की जांच पड़ताल में जुटी गई है।
आशा खबर / शिखा यादव