Search
Close this search box.

मानसून में आप भी ट्राई कीजिये मोमोज़ की ये हेल्दी रेसिपी,

Share:

Momo Pictures [HD] | Download Free Images & Stock Photos on Unsplash

here are side effects of momos - जानिए मोमोज के साइड इफेक्ट्स | HealthShots  Hindi

Healthy living momos side effects in hindi 189333 मोमोज खाने का शौक आपको  बना सकता है बीमार, डायबिटीज-पाइल्स सहित हो सकती हैं ये बीमारियां -  lifeberrys.com हिंदी

side effects of eating too much momos momos khane ke nuksan | Momos Side  Effects: मोमोज ज्यादा खाते हैं तो हो जाइए सावधान, डायबिटीज से लेकर कब्ज  सहित हो सकती हैं ये

History And Origin Of Momos In Hindi -क्या आप जानते हैं स्वाद से भरे मोमोज़  की शुरुआत कहां से हुई थी

Momos History How It Came India From China - चीन से 3 हजार किलोमीटर दूर  भारत कैसे आया आपका मोमोज, रोचक है यह कहानी - Amar Ujala Hindi News Live

आजकल यदि सबसे पॉपुलर स्ट्रीटफूड कोई है तो वो है मोमोज़। हर कोई इसका दीवाना है। मोमो भारत और नेपाल के पूर्व और उत्तर पूर्वी भागों में सबसे ज़्यादा खाया जाता है। ये वहीं की डिश है।
नॉर्थ ईस्ट और तिब्बत में सब्जियों की कमी के कारण परंपरागत रूप से इसमें मीट या चिकन भरते थे। मगर, अन्य सभी व्यंजनों की तरह, इसे भी सब्जियों के साथ बनाया जाने लगा ताकि शाकाहारियों को भी इस स्वादिष्ट व्यंजन को चखने का मौका मिल सके।

मगर आप अपने टेस्ट बड्स से कॉम्प्रोमाइज़ न करें इसलिए हम आपके लिए लाएं मानसून स्पेशल मोमो रेसिपी। जो हेल्दी और टेस्टी है, और आप इसे अपने हिसाब से भी बना सकती हैं। बस अपनी क्रीएटिविटी का उपयोग करें और इसे रंगीन सब्जियों, चिकन या यहां तक ​​कि स्टीम्ड स्प्राउट्स के साथ भरें। हमने इसमें कॉर्न इस्तेमाल किए हैं और इसका आटा बहुत हेल्दी है।

कैलोरी: 45kcal
वसा: 1.8g
प्रोटीन: 1.6g
कार्बोहाइड्रेट: 4.5g

मोमोस की हेल्दी रेसिपी बनाने के लिए आपको चाहिए

रागी का आटा 1 कप
चावल का आटा 1/4 कप
सत्तू का आटा 2 से 3 बड़े चम्मच
गाजर 1 कद्दूकस की हुई
उबले हुये कॉर्न एक कप
फ्रेंच बीन्स 6 कटी हुई
पत्ता गोभी 1/4 कप कटी हुई
शिमला मिर्च 1/4 कप कटी हुई
मटर 1/2 कप उबले हुये
प्याज 1 कटा हुआ लहसुन की काली 6
अदरक 1 इंच
अजवायन 1/2 छोटा चम्मच
कोल्ड प्रेस्ड तिल का तेल 1/2 छोटा चम्मच
नमक स्वादानुसार
काली मिर्च स्वादानुसार

मोमोस की हेल्दी रेसिपी बनाने की विधि

सारी सब्जियां काट लें और एक ब्लेंडर में, सभी कटी हुई सब्जियां, अदरक, लहसुन लें और उन्हें दरदरा होने तक दाल दें।

नमक और काली मिर्च, अजवायन डालें और अच्छी तरह मिलाएं और मिश्रण को ठंडा होने दें।

एक अलग बोल में रागी, चावल का आटा और सत्तू का आटा एक चुटकी नमक के साथ मिलाएं।

पानी में डालकर आटा गूंथ लें।

आटे को 15 मिनिट के लिये रख दीजिये (आटे को मुलायम मलमल के कपड़े से ढक कर अलग रख दीजिये)।

आटे को छोटे-छोटे भाग में बांट लें और प्रत्येक छोटे भाग को एक पतली गोलाकार शीट में बेल लें।

इन पतली चादरों में स्टफिंग भरें, फिर किनारों को मोड़कर मोमोज बना लें।

किनारों को अच्छी तरह से सील कर दें और लगभग 10-12 मिनट तक भाप में पकाएं।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news