Search
Close this search box.

डिजिटल मार्केटिंग की सबसे लोकप्रिय 6 नौकरियां, जहां मिलेगा लाखों का पैकेज, जानें कैसे

Share:

सिर्फ 12 हफ्तों में करें इसकी तैयारी, दिये गए लिंक पर क्लिक कर अभी रजिस्टर करें

नई दिल्ली। लिंक्डइन के एक सर्वे के अनुसार डिजिटल मार्केटिंग जॉब्स 2023-24 की टॉप 10 जॉब्स में बनी हुई हैं। साथ ही 2024 में डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर भारत में 8 लाख 60 हजार युवाओं को जॉब देने जा रहा है। अगर आप भी डिजिटली स्किल्ड हो जाते हैं, तो डिजिटल के ये लाखों जॉब अवसरों में एक आपके हाथ भी लग सकता है –

जिसमें आप लाखों का पैकेज पा सकते हैं। नौकरी.कॉम की एक रिसर्च के अनुसार मार्केटिंग सेक्टर में नियोक्ता आजकल हर स्ट्रीम के उन युवाओं को हायर कर रहे हैं जो डिजिटली स्किल्ड हैं। ऐसे में देश के हजारों युवाओं की डिग्री और नौकरी के बीच पुल का काम कर चुके SAFALTA ने रोजगार तलाश रहे युवाओं को डिजिटली स्किल्ड करने के उद्देश्य से Advanced Certification In Digital Marketing Online Programme लांच किया है। इसके जरिये आप मात्र 12 हफ्ते में डिजिटली स्किल्ड होकर इन नौकरियों के योग्य बन सकते हैं। तो अभी दिये गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्टर करें और डिजिटल सेक्टर में एक शानदार कॅरिअर की ओर अपना कदम बढ़ाएं।

डिजिटल सेक्टर की टॉप 6 नौकरियां

1-डिजिटल मार्केटिंग असिस्टेंट :– इनका काम डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर्स और टीम को अनुसंधान रिपोर्ट तैयार करने और डिजिटल मार्केटिंग कैंपेन बनाने में सहयोग करना होता है।

  • सैलरी – 16,000 रुपये प्रति माह

2- SEO राइटर :- इनका काम वेबसाइट्स के लिए एसईओ कंटेंट तैयार करना, कीवर्ड रिसर्च करना, बने हुए कंटेंट को अपडेट करना, सर्च इंजन रैंकिंग में वेब पेजेज को मॉनिटर करना होता है।

  • सैलरी – 15,360 रुपये प्रति माह

3-सोशल मीडिया स्पेशलिस्ट :- कंपनी के लिए सोशल मीडिया कंटेंट पब्लिश करना, सोशल पेज को मेंटेन रखना, पोस्ट की एनालिटिक्स देखना व सोशल मीडिया फॉलोअर्स की क्वेरी सॉल्व करना।

  • सैलरी – 25,000 रुपये प्रति माह

4-सर्च इंजन मार्केटिंग मैनेजर :– वेबसाइट ट्रैफिक को बढ़ाते हैं, संस्थान के प्रतिद्वंदी कंपनी की सोशल मीडिया मार्केटिंग रणनीतियों को एनालाइज करते हैं, वेबसाइट के की-वर्ड्स, लेआउट व कंटेंट को बेहतर बनाते हैं और पीपीसी तकनीकि को लागू करते हैं।

  • सैलरी :- 40,000 रुपये प्रति माह

5-कंटेंट मैनेजर :- ब्रांड की जागरूकता बढ़ाने के लिए कंटेंट तैयार करना, कंटेंट टीम को प्रबंधित करना, टारगेट मार्केट के लिए डेटा तैयार करना, कंटेंट मार्केटिंग की तकनीकियों को लागू करना इनका काम होता है।

  • सैलरी : 55,000 रुपये प्रति माह

6-डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर :- संस्थान की डिजिटल मार्केटिंग रणनीति को तैयार करना, मार्केटिंग अभियानों को मैनेज करना, परफॉर्मेंस देखना, प्रतिद्वंदी संस्थानों से बेहतर डिजिटल मार्केटिंग रणनीति तैयार करना इनका काम होता है।

  • सैलरी : 52,000 रुपये प्रति माह

मौजूदा समय में कहां कितनी नौकरियां

जॉब फाउंड इट टाइम्स जॉब शाइन नौकरी.कॉम 
कंटेंट मार्केटिंग 20040 60000 27000 34000
डिजिटल मार्केटिंग असिस्टेंट 9665 12627 51100 33100
सोशल मीडिया मार्केटिंग 12823 61936 32000 117243
एईओ एक्सपर्ट 13319 59866 2905 125868
डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर 2336 8200 58561 1293
एसईओ राइटर 2288 861 6500 5686

इन्हें मिली नौकरी, अब बारी आपकी

1-रायबरेली के वैभव शुक्ला को सफलता के Digital Marketing कोर्स से नोएडा की Bliss Marcom कंपनी में पहली जॉब हासिल हो गई।

2-हिसार की रानी दास को सफलता के Digital Marketing कोर्स से दिल्ली की लर्निंग फीट कंपनी में पहली जॉब हासिल हो गई।

एडवांस डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम की खूबियां

  • 100% प्लेसमेंट असिस्टेंस
  • 100 घंटे की लाइव एवं कॉसेप्चुअल क्लासेज
  • 100% इंटर्नशिप अपॉरचुनिटी
  • 20 लर्निंग टूल्स
  • 10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल्स
  • 8 लाइव प्रोजेक्ट केस स्टडीज
  • कॉम्प्लीमेंट्री सॉफ्ट स्किल्स
  • साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
  • गूगल सर्टिफाइड फैकल्टी
  • इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा मास्टर क्लास सेशन

अमर उजाला पाठकों के लिए खास ऑफर

एडवांस सर्टिफिकेट इन डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम का अगला बैच 20 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। इस बैच के लिए आज दाखिला लेने पर 5000 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी। इस स्कॉलरशिप को हासिल करने के लिए युवा पेमेंट के समय कूपन कोड DM5000 का इस्तेमाल कर सकते हैं। दाखिला ले रहे युवाओं को जीरो प्रतिशत ब्याज पर ईएमआई में फीस भुगतान करने का विकल्प भी दिया जा रहा है।

सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर

देश की जानी – मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार कॅरिअर बनाएं। आप अपने फोन में Safalta App डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news