भारतीय खानों का स्वाद सबसे ज्यादा मसालों की वजह से ही बढ़ता है। अगर खाने में सही मसाले इस्तेमाल किए जाएं तो ये खाने के स्वाद को ऐसा बना देते हैं कि लोग उंगलियां चाटते रह जाएं। इन्हीं मसालों में हींग शामिल है। हींग का इस्तेमाल करके जब भी दाल या सब्जी में तड़का लगाया जाता है तो ये उसकी खुशबू चारों तरफ उड़ने लगती है। इससे पता लगता है कि खाना कितना स्वादिष्ट बना है। हींग काफी महंगी भी आती है। हींग के सेवन से पाचन दुरुस्त रहता है, लेकिन क्या आप जानते हैं, त्वचा के लिए भी हींग बहुत काफी फायदेमंद है।
सुनने में ये अजीब लगता है पर थोड़ी सी हींग आपकी त्वचा को चमका सकती है। हींग का इस्तेमाल करके आप बेदाग और निखरी हुई त्वचा पा सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको हींग के इस्तेमाल का सही तरीका बताने जा रहे हैं, ताकि आप भी इससे चमकती हुई त्वचा पा सकें।
ऐसे करें इस्तेमाल
अगर आप दमकती हुई त्वचा पाने के लिए हींग का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो एक कटोरी में दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी लीजिए। इस कटोरी में एक चम्मच शहद, एक चुटकी हींग, एक चम्मच गुलाब जल को अच्छे से मिला लीजिए। इसके बाद आप इस पैक को 15 मिनट तक इसे चेहरे पर लगाएं और सादे पानी से चेहरे को साफ कर ले। इसका इस्तेमाल आप नियमित रूप से कर सकते हैं।
त्वचा पर लाता है ग्लो
अगर इस पैक के फायदे की बात करें तो इस पैक का इस्तेमाल करने से चेहरे के डार्क स्पॉट्स, एक्ने मार्क्स और ऑयली स्किन से छुटकारा मिलता है। इसके इस्तेमाल से स्किन पर ग्लो आता है।
इंफेक्शन से रखता है दूर
हींग से बना ये फेसपैक लोगों को कई तरीके के स्किन इंफेक्शन से भी बचाता है। ये खुजली को दूर करता है और कॉर्न्स जैसी समस्या से बचाता है। हींग में कूलिंग इफेक्ट होता है, जिससे कई बैक्टिरिया खत्म होते हैं।
पिंपल की समस्या होती हैं दूर
हींग से बना ये फेसपैक आपके चेहरे से पिंपल की समस्या को दूर करता है। हींग चेहरे पर इन्फेक्शन पैदा करने वाले कीटाणुओं से लड़ती है, जो चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करती है।
दूर करती है नमी की कमी
त्वचा को नमी देने के लिए हींग का इस्तेमाल कर सकते हैं। धूल-मिट्टी प्रदूषण की वजह से अगर आपकी त्वचा रूखी हो गई है तो हींग इसमें भी फायदा पहुंचा सकती है।