Search
Close this search box.

भारतीय मूल के पुलिस अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, नस्लीय भेदभाव के लगाए थे आरोप

Share:

गोपाल की मौत पर षणमुगम ने शुक्रवार शाम को एक फेसबुक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने दिवंगत पुलिस अधिकारी के परिवार के प्रति संवेदनाएं साझा की और कहा कि उन्होंने पुलिस को अधिकारी की मौत की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

सिंगापुर में एक भारतीय मूल के पुलिस अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मरने से पहले एक सोशल मीडिया पोस्ट में पुलिस अधिकारी ने अपने साथ पुलिस विभाग में नस्लीय भेदभाव होने के गंभीर आरोप लगाए थे। अब सिंगापुर के कानून और गृह मामलों के मंत्री के षणमुगम ने सिंगापुर पुलिस फोर्स को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस अधिकारी ने आरोप लगाए थे कि उसके कार्यालय में उसे नस्लीय भेदभाव और प्रताड़ित किया जा रहा था।
रिहायशी बिल्डिंग में बेहोश मिले पुलिस अधिकारी
मृतक पुलिस अधिकारी की पहचान उवाराजा गोपाल (36 वर्षीय) के रूप में हुई है। गोपाल शुक्रवार को यिशुन हाउसिंग एस्टेट में अपार्टमेंट ब्लॉक में बेहोश पाया गया था। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। गोपाल की मौत पर षणमुगम ने शुक्रवार शाम को एक फेसबुक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने दिवंगत पुलिस अधिकारी के परिवार के प्रति संवेदनाएं साझा की और कहा कि उन्होंने पुलिस को अधिकारी की मौत की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

सिंगापुर के गृह मंत्री ने साझा की पोस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंगापुर के गृह मंत्री ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उवाराजा गोपाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था कि वह सिंगापुर पुलिस फोर्स में नस्लीय भेदभाव का सामनना कर रहे हैं। ये आरोप बेहद गंभीर हैं। मैंने एसपीएफ से इसकी जांच के निर्देश दिए हैं। हम इसकी तह तक जाएंगे और जवाबदेही तय करेंगे। पुलिस विभाग की नीति है कि किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा और यह सभी पर लागू होगी।
पुलिस ने कही जांच की बात
उवाराज गोपाल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में खराब कार्य संस्कृति का भी जिक्र किया। हालांकि बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया लेकिन इसके कई स्क्रीनशॉट रेडिइट पर दोबारा पोस्ट किए गए हैं। गोपाल ने लिखा कि उन्होंने मदद मांगने की भी कोशिश की थी लेकिन उन्हें वापस लौटा दिया गया। पुलिस ने भी बयान जारी कर कहा है कि वह इस बात से वाकिफ हैं कि गोपाल ने नस्लीय भेदभाव का मामला उठाया था। हम इसकी जांच कर रहे हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news