पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने ट्विटर पर सीपीआई(एम) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आप(माकपा) अपनी तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की फोटो अपने मुखपत्र गणशक्ति से संपादित कर हटा मत देना।
देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर रणनीति बनने लगी हैं। एक तरफ बेंगलुरु में विपक्षी पार्टियां एक जगह इकठ्ठी हो रही हैं तो भाजपा भी एनडीए को मजबूत करने में लगी है। इस बीच पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता
अग्निमित्रा पॉल ने ट्विटर पर सीपीआई(एम) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आप(माकपा) अपनी तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की फोटो अपने मुखपत्र गणशक्ति से संपादित कर हटा मत देना। जैसा ही पटना बैठक के बाद किया था। बता दें कि गणशक्ति माकपा की बंगाल इकाई का मुखपत्र है।
उन्होंने आगे पूछा कि बेंगलुरु में होने वाले विपक्षी दलों के रात्रिभोज के बाद सीपीआई (एम) का क्या रुख होगा ये देखने वाली बात होगी। अग्निमित्रा ने कहा कि माकपा ममता पर खूनी होने का आरोप लगाती है। आज रात के डिनर के बाद कामरेड आपका क्या रुख रहेगा? क्या आप अब भी अपना गठबंधन साथी तृणमूल को लोकतांत्रिक कहेंगे? इसके अलावा, कांग्रेस और टीएमसी पर निशाना साधते हुए, भाजपा की अग्निमित्रा पॉल ने पूछा कि क्या सोनिया गांधी हाल ही में हुए पंचायत चुनावों के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कथित हत्याओं पर ममता बनर्जी से सवाल करेंगी।