Search
Close this search box.

टीम इंडिया का हेड कोच बनेगा यह दिग्गज! बना चुके 14 हजार से भी ज्यादा रन, पोवार को करेंगे रिप्लेस

Share:

दिग्गज क्रिकेटर अमोल मजूमदार भारतीय महिला टीम के हेड कोच बनने के लिए तैयार हैं। सोमवार को क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) ने मुंबई में शॉर्ट लिस्टेड कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इंटरव्यू में मजूमदार ने CAC के मेंबर्स अशोक मल्होत्रा, जतिन प्रांजपे और सुलक्षणा नाइक को अपने 90 मिनट के प्रजेंटेशन से काफी प्रभावित किया है। मजूमदार के अलावा जिन लोगों ने इंटरव्यू दिया, उनमें डरहम के कोच जॉन लुईस और तुषार अरोठे शामिल हैं।

अरोठे पहले भी महिला टीम के हेड कोच रह चुके हैं। उन्होंने 2018 में इस पद से इस्तीफा दे दिया था। भारतीय महिला टीम को इस महीने बांग्लादेश का दौरा करना है। बीसीसीआई उससे पहले टीम इंडिया का कोच नियुक्त करना चाहता है। पिछले साल दिसंबर में रोमेश पोवार को हेड कोच के पद से हटाया गया था। तब से यह पद खाली है। मजूमदार कभी भारत के लिए तो नहीं खेल सके, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनके नाम 14 हजार से भी ज्यादा रन हैं।

मजूमदार के प्रजेंटेशन से CAC मेंबर्स हुए खुश

India Women Cricket Coach: Amol Muzumdar likely to replace Ramesh Powar,  Hrishikesh Kanitkar to go back to U19 setup

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, “सीएसी अमोल के प्रजेंटेशन से सबसे ज्यादा प्रभावित हुई। मजूमदार महिला टीम के लिए अपनी योजनाओं को लेकर बहुत स्पष्ट थे। अन्य प्रजेंटेशन भी अच्छे थे, लेकिन मजूमदार बेस्ट रहे। इस पद के लिए उनकी सिफारिश की जाएगी।” मजूमदार मुंबई रणजी टीम के मुख्य कोच भी रह चुके हैं और आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स और दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रीय टीम के साथ काम कर चुके हैं। इंटरव्यू के दौरान वह एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जो व्यक्तिगत रूप से सीएसी के सामने उपस्थित हुए थे।

मजूमदार अगर हेड कोच चुने जाते हैं तो उनका पहला असाइनमेंट नौ जुलाई से शुरू होने वाला बांग्लादेश दौरा होगा। भारतीय महिला टीम मीरपुर में तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगी। टीम इंडिया पिछले पांच वर्षों में कुछ अहम मुकाबलों में अच्छी स्थिति में होने के बावजूद हार गई है। साथ ही अभी तक कोई विश्व कप भी नहीं जीत पाई है।

Muzumdar set to become Indian women's cricket team head coach - The Week

दो साल का हो सकता है मजूमदार का अनुबंध
ऐसा माना जा रहा है कि मजूमदार को दो साल का अनुबंध मिलने की संभावना है। इस दौरान उनसे उम्मीद की जाएगी कि वह अगले साल बांग्लादेश में टीम इंडिया को विश्व कप खिताब दिलाएंगे। अगले साल बांग्लादेश में सितंबर-अक्तूबर में टी20 विश्व कप खेला जाएगा।

इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया जीत की स्थिति में होने के बावजूद हार गई थी। नॉक-आउट मैचों को सकारात्मक तरीके से समाप्त करने में भारतीय टीम की असमर्थता को ध्यान में रखते हुए, नए मुख्य कोच का काम खिलाड़ियों की मानसिक दृढ़ता पर काम करने के अलावा उनकी शारीरिक फिटनेस में सुधार करना होगा।

Jon Lewis, Amol Muzumdar in running for India women's cricket coach's post  | Cricket - Hindustan Times

मजूमदार को अपने काम के बारे में स्पष्ट जानकारी

बोर्ड अधिकारी ने कहा, “मजूमदार को इस बात की पूरी जानकारी है कि इस टीम को अगले स्तर तक पहुंचने के लिए क्या करना होगा। इसमें महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस में सुधार भी शामिल है। राष्ट्रीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को वास्तव में अपनी फिटनेस पर काम करने की जरूरत है। मजूमदार ने एक मेंटल ट्रेनर और अन्य सपोर्ट स्टाफ की आवश्यकता पर भी जोर डाला। महिला क्रिकेट को लेकर आईसीसी के अगले दो टूर्नामेंट्स भारतीय उपमहाद्वीप में हैं। यह भी मजूमदार के पक्ष में है।”

Rajasthan Royals on Twitter:

भारत में 2025 में होना है वनडे विश्व कप

अगले साल बांग्लादेश में टी20 विश्व कप के अलावा भारत सितंबर 2025 में महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, “मजूमदार के भारतीय उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में खेलने का काफी अनुभव भी है।” मजूमदार ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 171 मैचों में 48.13 की औसत से 11,167 रन बनाए।

वहीं, लिस्ट-ए में उन्होंने 113 मैचों में 38.20 की औसत से 3286 रन बनाए। 14 टी20 मैचों में मजूमदार ने 174 रन बनाए। हालांकि, इतने रन बनाने के बावजूद वह कभी भी भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके। मजूमदार फर्स्ट क्लास में 30 शतक, 60 अर्धशतक, लिस्ट-ए में तीन शतक, 26 अर्धशतक और टी20 में एक अर्धशतक लगा चुके हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news