मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि डॉक्टर, मेडिकल के छात्र, आम जनता और सभी के मन में एक ही बात थी- आइए हम जितने लोगों की जान बचा सकते हैं बचाएं। और हमने एक हजार से ज्यादा लोगों की जान बचाई। मुझे अपने लोगों पर गर्व है। मुझे ओडिशा पर गर्व है।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को दावा किया कि राज्य के लोगों ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना में 1,000 से अधिक लोगों की जान बचाई है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग दुर्घटना के तुरंत बाद कार्रवाई में जुट गए थे। इस दौरान बचाव कार्यों में सहयोग करते लोग और रक्तदान के लिए लगी लंबी कतारें देखना दुर्लभ और बहुमूल्य दृश्य हैं। पटनायक ने यह बातें एक समारोह में कहीं, जहां 1,205 चिकित्सा अधिकारी राज्य सरकार में शामिल हुए।
स्थानीय लोगों ने एक हजार से ज्यादा लोगों की जान बचाई: पटनायक
रेल हादसे में जान गंवाने वालों की याद में एक मिनट का मौन रखने के बाद पटनायक ने कहा कि स्थानीय लोगों के प्रयासों ने ओडिशा के लोगों की करुणा और मानवता को प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि “डॉक्टर, मेडिकल के छात्र, आम जनता और सभी के मन में एक ही बात थी- आइए हम जितने लोगों की जान बचा सकते हैं बचाएं। और हमने एक हजार से ज्यादा लोगों की जान बचाई। बचाव कार्यों में सहायता करते लोग और रक्तदान के लिए लंबी कतारें देखना दुर्लभ और बहुमूल्य दृश्य हैं। मुझे अपने लोगों पर गर्व है। मुझे ओडिशा पर गर्व है।”
दुर्घटना ने ओडिशा की ताकत और उसकी क्षमता को साबित किया: पटनायक
ट्रेन हादसे को याद करते हुए सीएम पटनायक ने कहा कि बालासोर में हुई त्रासदी से हर कोई वाकिफ है, जिसने देश, यहां तक कि दुनिया को झकझोर कर रख दिया। उन्होंने कहा, यह अपार दु:ख और शोक की घड़ी है। लेकिन, इस दुर्घटना ने ओडिशा की ताकत, संकट के समय उम्मीदों पर खरा उतरने की उसकी क्षमता को साबित कर दिया।